एमजी मोटर इंडिया ने अगले 5 साल का रोडमैप किया तैयार, इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर रखेगी कंपनी सबसे ज्यादा फोकस

प्रकाशित: मई 10, 2023 06:36 pm । भानु

  • 632 Views
  • Write a कमेंट

MG logo

  • गुजरात में एक और प्लांट लगाएगी एमजी, 1.2 लाख से 3 लाख की हो जाएगी एनुअल प्रोडक्शन कैपेसिटी
  • ईवी पार्ट्स की लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर रहेगा फोकस और गुजरात में बैटरी असेंबली प्लांट भी लगाएगी कंपनी
  • 4 से 5 नई कारें लॉन्च करेगी कंपनी जिनमें से ज्यादातर होंगी इलेक्ट्रिक 
  • 2028 तक कुल बिक्री में 65 से 75 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की हिस्सेदारी हासिल करने का लक्षय रखा है कंपनी ने

एमजी मोटर्स ने इंडियन मार्केट के लिए अगले 5 साल का रोडमैप तैयार किया है। इस प्लान के तहत कंपनी नया प्लांट लगाएगी, नई कारें उतारेगी, यहां नई टेक्नोलॉजी विकसित करेगी और कुछ नए निवेश भी करेगी। कंपनी के पूरे रोडमैप की डीटेल आपको मिलेगी आगेः

लोकलाइजेशन और प्रोडक्शन को बढ़ाएगी कंपनी

MG Halol plant in action

मौजूदा 1.2 लाख प्रति वर्ष की प्रोडक्शन कैपेसिटी को 3 लाख तक पहुंचाने के लिए कंपनी गुजरात में एक और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। 

इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल किए जाने वाले पार्ट्स की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को और मजबूत करने, और गुजरात में बैटरी असेंबलिंग प्लांट लगाने का प्लान भी बनाया है। साथ ही कंपनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल और सेल मैन्युफैक्चरिंग जैसी नई टेक्नोलॉजी पर भी निवेश करेगी और जॉइन्ट वेंचर या थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग के जरिए लोकलाइजेशन को बढ़ाएगी। 

MG ZS EV

आने वाले दो से चार सालों में एमजी अपनी हिस्सेदारी को कम करेगी और इंडियन पार्ट्नर की कंपनी में हिस्सदारी बढ़ाने की कोशिश करेगी।

कौनसी नई कारें उतार सकती है और बिक्री का कितना रखा लक्ष्य?

एमजी ने भारत में अगले 5 साल तक 4 से 5 कारें उतारने का प्लान बनाया है, जिनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही होंगी। इसके अलावा कंपनी को उम्मीद है कि 2028 तक उनकी कुल बिक्री के आंकड़ों में 65 से 75 प्रतिशत तक का हिस्सा इलेक्ट्रिक कारों का होगा।

यह भी पढ़ेंः अप्रैल 2023 में इन टॉप 10 कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कारें

इंवेस्टमेंट और वर्कफोर्स

MG Comet EV

ऊपर बताए गए इन सभी लक्षयों को हासिल करने के लिए एमजी ने अपने इंडियन बिजनेस ऑपरेशंस में आने वाले 5 सालों के लिए 5000 करोड़ रुपये का निवेश करने का लक्ष्य रखा है। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कंपनी अपनी वर्कफोर्स भी बढ़ाएगी जो कि 2028 तक 20,000 तक जाने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ेंः ये हैं अप्रैल 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कारें

एमजी का भारत में अब तक ऐसा रहा है सफर

2023 MG Hector

एमजी मोटर्स ने भारत में साल 2019 में मिड-साइज एसयूवी हेक्टर के साथ अपनी पारी शुरू की थी। आज 4 साल के भीतर ही कंपनी इंडियन मार्केट में अलग अलग रेंज की कारें उतार चुकी है, जिनमें एक फुल साइज एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल है। कंपनी ने हाल ही में भारत में कॉमेट ईवी के तौर पर काफी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार उतारी है। अप्रैल 2023 में होंडा के बाद एमजी भारत में बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड की सूची में 8वे स्थान पर रही थी। 

यह भी पढ़ेंः 2023 एमजी हेक्टर फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या एडीएएस और कुछ अतिरिक्त फीचर्स के चलते वाजिब लगती है इसकी बढ़ी हुई कीमत? सबकुछ जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience