Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज की कारें एक अप्रैल से होंगी महंगी, जानिए किस कार की बढेगी कितनी कीमत

प्रकाशित: मार्च 10, 2023 10:19 am । सोनूमर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन

मर्सिडीज कारों की प्राइस में 5 प्रतिशत तक का इजाफा किया जाएगा

  • ए-क्लास और जीएलए की कीमत 2 लाख रुपये बढ़ेगी।
  • मेबैक एस 580 की कीमत 12 लाख रुपये ज्यादा होगी।
  • जी क्लास, जीएलसी और हाल ही में लॉन्च हुई ईक्यूबी और जीएलबी की में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मर्सिडीज-बेंज ने अपनी कारों की कीमत में इजाफा किया है, नई कीमतें एक अप्रैल से लागू होंगी। मर्सिडीज ने कीमत बढ़ाने की वजह करैंसी चेंजेंज, लागत और लॉजिस्टक कॉस्ट बढ़ना बताई है जिससे कंपनी की ओवरऑल ऑपरेशनल कॉस्ट काफी ज्यादा हो गई है।

यहां देखिए किस मॉडल के बढ़ेंगे कितने दामः

मॉडल

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

ए200/ए220डी

42 लाख रुपये / 44 लाख रुपये

44 लाख रुपये / 46 लाख रुपये

+ 2 लाख रुपये

जीएलए200/जीएलए220डी

46.50 लाख रुपये/ 48 लाख रुपये

48.50 लाख रुपये / 50 लाख रुपये

+ 2 लाख रुपये

सी200/सी220डी

57.50 / 58.50 लाख रुपये

60 लाख रुपये / 61 लाख रुपये

+ 2.5 लाख रुपये

ई200/ई220डी

72.50 लाख रुपये / 73.50 लाख रुपये

76 लाख रुपये / 77 लाख रुपये

+ 3.5लाख रुपये

जीएलई 300डी 4एम | जीएलई 400डी 4एम

88 लाख रुपये / 1.05 करोड़ रुपये

90 लाख रुपये / 1.08 करोड़ रुपये

+ 2 लाख रुपये / +3 लाख रुपये

जीएलएस 400डी 4एम

1.19 करोड़ रुपये

1.29 करोड़ रुपये

+ 10 लाख रुपये

एस 350डी | एस 450 4एम

1.64 करोड़ रुपये/ 1.73 करोड़ रुपये

1.71 करोड़ रुपये / 1.80 करोड़ रुपये

+7 लाख रुपये

मर्सिडीज-मेबैक एस 580

2.57 करोड़ रुपये

2.69 करोड़ रुपये

+12 लाख रुपये

ईक्यूएस 580

1.55 करोड़ रुपये

1.59 करोड़ रुपये

+4 लाख रुपये

  • ए-क्लास लिमोजिन और जीएलए की कीमत में 2 लाख रुपये का इजाफा किया गया है, जबकि जीएलए220डी 4मैटिक की कीमत पहले की तरह 50.50 लाख रुपये है।
  • सी-क्लास पहले से 2.5 लाख रुपये ज्यादा महंगी हो गई है। कंपनी ने इसके सी200 और सी220डी वेरिएंट की कीमत बढ़ाई है जबकि सी300डी वेरिएंट की प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • इसी तरह ई-क्लास के ई200 और ई220डी वेरिएंट की कीमत 3.5 लाख रुपये बढ़ी है जबकि टॉप मॉडल ई350डी की प्राइस पहले की तरह 87.50 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास के केबिन में मिलेगा सेल्फी कैमरा और कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

  • जीएलई 300डी 4मैटिक की कीमत 2 लाख रुपये ज्यादा हो गई है जबकि 400डी 4मैटिक की प्राइस में 3 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। जीएलई 450 4मैटिक की कीमत पहले की तरह 1.04 करोड़ रुपये है।
  • जीएलएस 400डी 4मैटिक की कीमत 10 लाख रुपये बढ़ गई है। वहीं जीएलएस 450 4मैटिक और मेबैक जीएलएस 600 की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट भारत में लॉन्च, कीमत 1.3 करोड़ रुपये

  • मेबैक एस 580 की कीमत सबसे ज्यादा 12 लाख रुपये बढ़ी है। यह एस-क्लास का सबसे लग्जरी वर्जन है।
  • ईक्यूएस की कीमत में 4 लाख रुपये का इजाफा होगा जबकि एएमजी ईक्यूएस 53 4एम प्लस की कीमत पहले की तरह 2.45 करोड़ रुपये है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

Share via

मर्सिडीज ए क्लास लिमोज़िन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मर्सिडीज सी-क्लास

पेट्रोल16.9 किमी/लीटर
डीजल23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

मर्सिडीज जीएलए

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल18.9 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत