नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास के केबिन में मिलेगा सेल्फी कैमरा और कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
प्रकाशित: फरवरी 23, 2023 05:41 pm । सोनू । मर्सिडीज ई-क्लास 2021-2024
- 698 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज ने ई-क्लास में मिलने वाले नए इंफोटेनमेंट सिस्टम से पर्दा उठाया है
मर्सिडीज-बेंज अपनी नई ई-क्लास से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अप्रैल में पर्दा उठाएगी। लेकिन इससे पहले कंपनी ने इसमें मिलने वाले नए इंफोटेनमेंट सिस्टम से पर्दा उठाया है, जिसमें कई खूबियां समाई है।
इस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें बड़ी एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन दी गई है जो डैशबोर्ड के डिजाइन से काफी मैच खा रही है। इस सिंगल ग्लास सरफेस में इंफोटेनमेंट और पैसेंजर साइड टचस्क्रीन दी गई है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम की क्या हैं खूबियां, ये हम जानेंगे आगेः
वीडियो कॉल के लिए सेल्फी कैमरा
अगर आप नई ई-क्लास के केबिन में बैठे होंगे और आपको वीडियो कॉन्फ्रेस में हिस्सा लेना है तो अब आपको लैपटॉप ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें सुपरस्क्रीन पर कैमरा फिट किया गया है जिससे आप जूम या वेबेक्स एप्लीकेशन के जरिये वीडियो मीटिंग जॉइन कर सकते हैं। इस कैमरे का इस्तेमाल आप केबिन सेल्फी के लिए भी कर सकते हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कैमरे का आप ड्राइविंग के दौरान इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जिम्नी को देना चाहते हैं मिनी जी-वैगन जैसा लुक तो ये टॉप 5 किट आपका काम कर देगी आसान
साउंड विजुलाइजेशन
नई ई-क्लास के केबिन में विजुलाइजेशन फंक्शन के साथ एम्बिएंट मूड लाइटिंग दी है। इंस्ट्रूमेंट पैनल के ऊपर और फ्रंट डोर पैनल में एक एक्टिव लाइट स्ट्रिप दी गई है जो म्यूजिक के साथ फंक्शनल हो जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर तेज म्यूजिक बजता है तो ये लाइटें जल्दी-जल्दी चेंज होती है और धीरे म्यूजिक बजने पर ये लाइटें धीरे-धीरे चेंज होती है।
कुल मिलाकर कहें तो मर्सिडीज ने ऑटो सेक्टर में अब तक का सबसे बेस्ट एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम दिया है और यह वर्तमान में बेस्ट साउंड रिलेटेड लाइटिंग फीचर हो सकता है। यह ई-क्लास के बर्मस्टर 4डी सराउंड साउंड और सीट बैकरेस्ट में फिट किए गए साउंड ट्रांसडकर के साथ काम करता है।
मोशन सिकनेस प्रीवेंशन
नई ई-क्लास में ‘इमर्जिंग कंफर्ट’ फंक्शन दिया गया है जो पैसेंजर की थकान को दूर करने के लिए बना है। यह पैसेंजर के मूड के हिसाब से केबिन में फ्रैश हवा को चेंज करता है और सीट व कुशनिंग को एडस्ट करता है।
नई ई-क्लास के ये सभी फीचर काफी कूल होने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी से भी लैस है। जल्द ही कंपनी इस कार की अन्य जानकारियों का भी खुलासा करेगी।
इस कार को सबसे पहले यूरोप में पेश किया जाएगा। भारत में नई मर्सिडीज ई-क्लास 2024 की शुरूआत में लॉन्च हो सकती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6 और वोल्वो एस90 से होगा।