मर्सिडीज़ ने दमदार एएमजी जीएलसी-43 से उठाया पर्दा
मर्सिडीज़ की एएमजी जीएलसी-43 एसयूवी को वैसे तो न्यूयॉर्क मोटर शो-2016 में पेश किया जाना था। लेकिन न्यूयॉर्क मोटर शो से पहले ही इस कार से पर्दा हट गया है। एएमजी जीएलसी-43 एसयूवी को कंपनी ने फरवरी में आयोजित हुए इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में भी दिखाया था। कंपनी के मुताबिक यह जीएलसी एसयूवी रेंज का डायनामिक एडिशन है।
स्टैंडर्ड मॉडलों के मुकाबले जीएलसी-43 का नया डिजायन इसे अलग बनाता है। कार के अगले हिस्से को नया डिजायन और डायमंड रेडिएटर ग्रिल दी गई है। इसके अलावा जीएलसी-43 में क्रोम फिनिशिंग वाला फ्रंट स्प्लिटर भी मिलेगा। जीएलसी-43 में 20 इंच के बेहद हल्के एएमजी अलॉय व्हील दिए जाएंगे। कार की पिछली तरफ भी स्पोर्टी डिजायन दिया गया है। पीछे की तरफ चार पाइप वाली स्पोर्ट एग्जॉस्ट यूनिट देखने को मिलेगी।
मर्सिडीज़ के मुताबिक इस एसयूवी में 3.0 लीटर का बाई टर्बो वी-6 इंजन आएगा। इस इंजन की ताकत 362 बीएचपी और टॉर्क 520 एनएम का होगा। भारत में इस लग्ज़री-परफॉरमेंस एसयूवी का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स-3 एक्स ड्राइव320डी एम स्पोर्ट और ऑडी क्यू-5 45 से होगा। इन दोनों की ताकत क्रमशः 258 बीएचपी और 241 बीएचपी की है।
कार की कीमत यहां करीब 70 लाख रूपए के आस-पास होगी। इसकी ताकत के आंकड़ों को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि यह कार अपनी कीमत को सही ठहराती है। कंपनी के मुताबिक जीएलसी-43 में 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम आएगा। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 0 से 100 की रफ्तार यह 4.8 सेकंड के अंदर पा लेगी।
यह भी पढ़ें : इस महीने के आखिर तक लॉन्च होगी मर्सिडीज़-बेंज-एस400