Login or Register for best CarDekho experience
Login

मिलिये सुज़ुकी एक्सबी माइक्रो एसयूवी से...

प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2017 01:15 pm । raunak

सुज़ुकी ने टोक्यो मोटर शो-2017 के दौरान अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सबी से पर्दा उठाया है। सुज़ुकी एक्सबी को जापान में उपलब्ध हस्टलर पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन मिनी कंट्रीमैन एसयूवी से मिलता-जुलता है।

सुज़ुकी एक्सबी सुज़ुकी इग्निस महिन्द्रा केयूवी100
लंबाई 3760 एमएम 3700 एमएम 3700 एमएम
चौड़ाई 1670 एमएम 1690 एमएम 1735 एमएम
ऊंचाई 1705 एमएम 1595 एमएम 1655 एमएम

कद-काठी के मामले में सुज़ुकी एक्सबी हाल ही में लॉन्च हुई महिन्द्रा केयूवी-100 एनएक्सटी और सुज़ुकी इग्निस से मिलती-जुलती है। मारूति वैगन-आर की तरह इसे भी टेलबॉय डिजायन दिया गया है, इग्निस और केयूवी-100 एनएक्सटी की तुलना में यह क्रमशः 110 एमएम और 50 एमएम ज्यादा ऊंची है।

सुज़ुकी ने एक्सबी के तीन कॉन्सेप्ट एक्सबी, एक्सबी स्ट्रीट एडवेंचर और एक्सबी आउटडोर एडवेंचर से पर्दा उठाया है। इन में 1.0 लीटर का टर्बो इंटरकूल्ड पेट्रोल इंजन लगा है। इस में स्पोर्ट और स्नो मोड के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। ग्रिप कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल भी इस में दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस में सुज़ुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (एसएचवीएस) भी दी गई है।

सुज़ुकी एक्सबी का केबिन काफी हद तक मारूति इग्निस से मिलता है, इस में नया थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयरक्राफ्ट स्टाइल वाला क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई फीचर दिए गए हैं।

सुज़ुकी एक्सबी को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन माइक्रो एसयूवी के बढ़ते ट्रेंड का देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस एसयूवी को भी यहां पर उतार सकती है।

यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी महिन्द्रा केयूवी-100 में, जानिये यहां...

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 21 व्यूज़
  • 20 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत