• English
  • Login / Register

मारूति सुज़ुकी फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 07, 2018 09:30 am । dhruv attriमारुति एस-प्रेसो

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki Future-S

मारूति सुज़ुकी ने ऑटो एक्सपो-2018 में फ्यूचर-एस के कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा दिया है। कंपनी के अनुसार इसे साल 2020 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत नई स्विफ्ट की कीमत के आसपास हो सकती है।

Maruti Suzuki Future-S

कंपनी के अनुसार कद-काठी के मोर्चे पर फ्यूचर-एस, मारूति विटारा ब्रेज़ा से छोटी और इग्निस के बराबर होगी। मारूति इग्निस की लंबाई 3700 एमएम, चौड़ाई 1690 एमएम और ऊंचाई: 1595 एमएम है। वहीं विटारा ब्रेज़ा की लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई: 1790 एमएम और ऊंचाई: 1640 एमएम है।

Maruti Suzuki Future-S

मारूति इग्निस में जहां क्रॉसओवर की झलक दिखाई देती है, वहीं फ्यूचर-एस का लेआउट बड़ी एसयूवी से प्रेरित है। इस में ऊंचा बोनट और रेक्ड ए पिलर दिया गया है, जो छोटी होने के बावजूद भी इस में बड़ी एसयूवी वाला अहसास लाता है। इस में सिंगल फ्लैट ग्रिल दी गई है, इसके ऊपर की तरफ हैडलैंप्स, डब्ल्यू शेप वाले डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। साइड में सिंगल विंडो दी गई है। रूफ को पीछे की तरफ स्लोपिंग रखा गया है, जो रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स में जाकर मिल जाती है।

Maruti Suzuki Future-S

फ्यूचर-एस के केबिन का लेआउट भी काफी आकर्षक है। केबिन को बाहरी डिजायन की तरह ऑरेंज और व्हाइट कलर में रखा गया है। इस में रैपराउंड डैशबोर्ड और सर्कुलर टचस्क्रीन यूनिट दी गई है।

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर के-सीरीज इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है।

यह भी पढें : कल लॉन्च होगी नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति एस-प्रेसो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience