• English
  • Login / Register

मारुति एक्सएल6 सीएनजी Vs अर्टिगा सीएनजी: प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: नवंबर 01, 2022 05:49 pm । सोनूमारुति एक्सएल6

  • 360 Views
  • Write a कमेंट

Maruti XL6 CNG Vs Ertiga CNG

मारुति ने हाल ही में एक्सएल6 सीएनजी को लॉन्च किया है, जिसके बाद कंपनी के लाइनअप में अर्टिगा और ईको समेत कुल तीन सीएनजी एमपीवी कार हो गई है। एक्सएल6 रेगुलर अर्टिगा का ही एक एक क्रॉसओवर वर्जन है जिसे ज्यादा प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया गया है। इनमें सबसे बड़ा अंतर सीटिंग लेआउट का है, एक्सएल6 में जहां सेकंड रो में कैप्टन सीट दी गई है तो वहीं अर्टिगा में थ्री-सीटर बेंच सीट मिलती है।

यहां हमने मारुति एक्सएल6 और अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट्स का कई मोर्चो पर कंपेरिजन किया है जिसके परिणाम कुछ इस प्रकार हैः

प्राइस में क्या है अंतर?

Maruti Ertiga CNG

अर्टिगा जेडएक्सआई सीएनजी

एक्सएल6 जेटा सीएनजी

अंतर

11.54 लाख रुपये

12.24 लाख रुपये

70,000 लाख रुपये

एक्सएल6 के केवल एक वेरिएंट जेटा में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है जबकि अर्टिगा के दो वेरिएंट्सः वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। अर्टिगा जेडएक्सआई सीएनजी और एक्सएल6 जेटा सीएनजी की प्राइस में 70,000 रुपये का अंतर है।

यह भी देखें : भारत में सीएनजी कार

क्या फीचर्स में है अंतर?

इनके फीचर में भी कई अंतर है जो कुछ इस प्रकार हैं:

कॉमन फीचर्स

अर्टिगा के अतिरिक्त फीचर्स

एक्सएल6 के अतिरिक्त फीचर्स

  • एलईडी टेललैंप्स
  • रियर वाइपर और वाशर
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट
  • फैब्रिक सीट
  • ऑटो एसी
  • पुश बटन स्टार्ट—स्टॉप
  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • 7—इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • हिल होल्ड के साथ ईएसपी
  • हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स
  • 15-हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स
  • लाइट ड्यूल टोन इंटीरियर
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • एलईडी हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स
  • 16 इंच अलॉय व्हील
  • ड्यूल टोन बॉडी कलर
  • ऑल ब्लैक इंटीरियर
  • क्रूज कंट्रोल
  • टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • चार एयरबैग
  • रियर पार्किंग कैमरा

दोनों एमपीवी कार में ऑटोमेटिक एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, और हिल होल्ड के साथ ईएसपी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 70,000 रुपये ज्यादा देकर एक्सएल6 सीएनजी लेने पर आपको एलईडी हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स, बड़े 16 इंच अलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल, दो अतिरिक्त एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ये अतिरिक्त फीचर डेली कार ड्राइविंग के दौरान काफी काम आते हैं।

Maruti Ertiga CNG Interior

क्या पावरट्रेन में है अंतर?

अर्टिगा सीएनजी और एक्सएल6 सीएनजी दोनों में एक ही इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इनका सर्टिफाइड माइलेज भी बराबर ही है।

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल सीएनजी

पावर

88पीएस

टॉर्क

121.5एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

माइलेज

26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (अर्टिगा) / 26.39 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (एक्सएल6)

यह भी पढ़ें : न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति

निष्कर्ष

Maruti Ertiga CNG

70,000 रुपये अतिरिक्त देकर आप ज्यादा स्टाइलिश एमपीवी के साथ कई अतिरिक्त प्रीमियम और कंफर्ट फीचर्स का लुफ्त ले सकते हैं। सीएनजी किट के चलते इन दोनों का बूट स्पेस रेगुलर मॉडल से कम हो गया है। अब आखिरी फैसला आप पर निर्भर करता है कि आप 6 सीटर या फिर 7 सीटर कार में से कौनसी लेना चाहेंगे।

यह भी देखें : मारुति एक्सएल6 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एक्सएल6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience