Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्टिंग के दौरान नज़र आई मारुति एक्सएल5, 2020 ऑटो एक्सपो में हो सकती है शोकेस   

संशोधित: जनवरी 08, 2020 04:16 pm | nikhil
624 Views

हाइलाइट्स

  • मारुति एक्सएल5, वैगनआर हैचबैक का प्रीमियम वर्ज़न है जिसे नेक्सा शोरूम के जरिए बेचा जाएगा।

  • वैगनआर की तुलना में मारुति एक्सएल5 की फ्रंट डिज़ाइन अलग होगी। साथ ही इसमें नए डिज़ाइन के हेडलैम्प्स भी देखने को मिलेंगे।

  • उम्मीद है कि एक्सएल5 में वैगनआर वाला 1.2-लीटर, बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के साथ आएगा।

  • वैगनआर के मुकाबले इसमें एलईडी हेडलैम्प्स, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक एसी और ज्यादा बड़े व्हील्स जैसे फीचर्स अतिरिक्त दिए जाने की उम्मीद है।

  • मारुति सुजुकी एक्सएल5 की कीमत 5 लाख से 6.5 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

ऑटो एक्सपो 2020 शुरू होने में एक ही महीना शेष है और देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इस इवेंट के लिए अपना पोर्टफोलियो शायद तैयार कर चुकी होगी। उम्मीद है कि इनमें मारुति विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट और वैगनआर का प्रीमियम वर्ज़न 'एक्सएल5' भी शामिल होगी। हाल ही में इन दोनों कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

प्राप्त तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारुति की इस अपकमिंग कार में नई रेनो क्विड की तरह स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया जाएगा। यानी इसमें बोनट के दोनों ओर एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प्स (डीएआरएल) और बम्पर पर हेडलैम्प्स यूनिट को पोज़िशन किया जाएगा। संभावना है कि इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स मिलेंगे। इसके अलावा, एक्सएल5 में वैगनआर की तुलना में ज्यादा बड़े अलॉय व्हील्स (15-इंच) दिए जाएंगे।

फोटो में एक्सएल5 की पिछली बनावट वैगनआर के जैसी ही नज़र आ रही है। उम्मीद है कि इसमें नए डिज़ाइन का रियर बम्पर और टेललैम्प्स में एलईडी एलिमेंट्स दिए जाएंगे। चूंकि एक्सएल5, मारुति वैगनआर का प्रीमियम वर्ज़न है ऐसे में इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप्स द्वारा की जाएगी।

संभावना है कि मारुति एक्सएल5 में वैगनआर वाला ही 1.2-लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो क्रमशः 83पीएस की अधिकतम पावर और 113एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।

बात की जाए फीचर्स की तो, इसमें वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स के अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलैम्प्स और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।

भारतीय बाजार में मारुति की इस अपकमिंग कार का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, फोर्ड फिगो और फोर्ड फ्रीस्टाइल से होगा। इसकी कीमत 5 लाख से 6.5 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

Share via

मारुति एक्सएल5 पर अपना कमेंट लिखें

R
rajendra vitthalrao nagre
Jan 29, 2025, 9:06:24 AM

Want Xl 5,likely to irtiga n ground clearance must be up 200mm

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत