• English
  • Login / Register

मारुति ने गुजरात में मल्टीस्पेशलिटी फेसिलिटी सेटअप करने के लिए जाइडस हॉस्पिटल से की पाटर्नशिप

प्रकाशित: मई 18, 2021 07:05 pm । स्तुति

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी फाउंडेशन ने गुजरात के सीतापुर में पहली मल्टीस्पेशलिटी फेसिलिटी सेटअप करने के लिए जाइडस हॉस्पिटल के साथ साझेदारी की है।  

बता दें कि यह अस्पताल हंसलपुर और सीतापुर (अहमदाबाद जिले के अंदर) में और उसके आसपास 7.5 एकड़ में फैला हुआ है। यह अस्पताल 3.7 लाख लोगों की स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करने पर खरा उतर रहा है। वर्तमान में इसमें 50 बेड की सुविधा ही उपलब्ध है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इस सुविधा को 100 बेड तक बढ़ाया भी जा सकता है।  

मारुति ने यह कदम उठाने के लिए 126 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जाइडस अस्पताल को रमनभाई फाउंडेशन, जाइडस ग्रुप की सीएसआर आर्म द्वारा ऑपरेट व मैनेज किया जाता है। यह अस्पताल कोविड-19 पेशेंट्स की भी सहायता कर रहा है जिससे इस महामारी से लड़ा जा सके।  

मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी व सीईओ केनिची अयुकावा के अनुसार, “जब हमारा गुजरात कार प्लांट शुरू हुआ था तब इस क्षेत्र में कोई बड़ी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी। हमने उस एरिया के सभी निवासियों को फायदा पहुंचाने के लिए एक अच्छी क्वॉलिटी का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाने का फैसला किया और स्वास्थ्य सेवा में सबसे मशहूर ज़ायदूस हॉस्पिटल्स के साथ भागीदारी की। कोविड -19 की दूसरी लहर में हमने इसे कोविड केयर फेसिलिटी के रूप में बदल दिया है जिससे इस महामारी से लड़ा जा सके। हम इस प्रोजेक्ट में सहयोग के लिए गुजरात सरकार और अहमदाबाद जिले के सरकारी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।"

यह भी पढ़ें : इस मई इन शानदार प्रीमियम हैचबैक्स की खरीद पर करें अधिकतम 32,000 रुपये तक की बचत

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience