• English
  • Login / Register

मारुति स्विफ्ट Vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs फोर्ड फिगो: जानिए कौनसी डीजल-ऑटोमैटिक कार है सबसे तेज़

संशोधित: सितंबर 30, 2019 12:51 pm | स्तुति | मारुति स्विफ्ट 2014-2021

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी है जिसकी कीमत ₹ 3.69 लाख से शुरू होती है।    

हुंडई ने हाल ही में ग्रैंड आई10 निओस को 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर भारतीय बाज़ार में उतारा है। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, मारुति इग्निस, फोर्ड फिगो और निसान माइक्रा से है। साल 2020 में लागू होने जा रहे बीएस6 नॉर्म्स के कारण बाज़ार में ​डीज़ल कारों की मांग में कमी आने के कयास लगाए जा रहे हैं। मगर,माइलेज फ्रेंडली इन कारों के प्रति ग्राहकों का झुकाव फिलहाल तो बना हुआ ही है। ऐसे में हमने यहां  हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के डीजल- मैनुअल वेरिएंट  की तुलना मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो के डीजल- मैनुअल वेरिएंट से की है। लेकिन इससे पहले कि हम यह जानें कि इनमें से कौनसी कार परफॉरमेंस के मामले में है सबसे दमदार, नज़र डालते हैं तीनों कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन्स पर -  

डीजल 

मारुति स्विफ्ट 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

फोर्ड फिगो

इंजन 

1.3-लीटर

1.2-लीटर

1.5-लीटर

पावर 

75पीएस

75पीएस

100पीएस

टॉर्क

190एनएम

190एनएम

215एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

कर्ब वेट

955-990 किलोग्राम

1025 किलोग्राम

1046-1057 किलोग्राम

तीनों कारों में फोर्ड फिगो के इंजन की क्षमता ज्यादा है और ये काफी दमदार भी है। इसके साथ ही टॉर्क देने के मामले में भी फोर्ड फीगो का इंजन सबसे अच्छा साबित होता है।स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस के मुकाबले यह 25एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, निओस का डीजल इंजन स्विफ्ट की तुलना में काफी छोटा है, इसके बावजूद भी दोनों का पावर आउटपुट समान है। इस मुकाबले में फोर्ड फिगो का कर्ब वेट दूसरी कारों से काफी ज्यादा है,वहीं स्विफ्ट का कर्ब वेट सबसे कम है।   

परफॉर्मेंस-

 

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 

फोर्ड फिगो 

0-100 किमी/घंटे

12.38सेकंड 

13.13सेकंड 

10.69सेकंड 

क्वार्टर माइल (400 मीटर)

18.44 सेकंड @ 118.80 किमी/घंटे 

18.71 सेकंड @ 114.70 किमी/घंटे 

17.46 सेकंड @ 126.85 किमी/घंटे 

30-80 किमी/घंटे (तीसरा गियर)

8.54सेकंड 

8.84सेकंड 

8.74सेकंड 

40-100  किमी/घंटे (चौथा गियर)

14.89सेकंड 

14.06सेकंड 

15.35सेकंड 

ऊपर दिए गए आंकड़ों से साफ़ नज़र आता है कि फिगो का इंजन सबसे ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावरफुल इंजन के साथ आने वाली फिगो 0 से 100 किमी/घंटे का रफ्तार केवल 10.69 सेकंड्स में तय कर लेती है। इस मामले में यह स्विफ्ट से महज़ 1.69 सेकंडस कम लेती है। ग्रैंड आई10 निओस के इंजन की क्षमता काफी कम है,ऐसे में इस गाड़ी को 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल करने में  सबसे ज्यादा (13 सेकंड्स) लगते हैं।

क्वॉर्टर माइल रन के मोर्चे पर भी ​इनमें से कोई भी कार फोर्ड फिगो का मुकाबला नहीं कर पाती है। टेबल से देखें तो यह 400 मीटर के सफर को स्विफ्ट की तुलना में सबसे जल्दी पूरा करती है। 

इन-गियर एक्सलेरेशन की बात करें तो सबसे बड़े साइज़ की कारें हमेशा अच्छी साबित नहीं होती हैं। ऐसे में इन तीनों हैचबैक में से मारुति स्विफ्ट थर्ड गियर पर सबसे तेज़ साबित होती है। हालांकि, चौथे गियर में 40 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल करने ग्रैंड आई10 निओस सबसे तेज़ साबित होती है।फिगो की तुलना में यह कार 40 से 100 किमी की दूरी तय करने के लिए 1.6 सेकंड कम लेती है। 

ब्रेकिंग टेस्ट : 

 

मारुति स्विफ्ट 

हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस 

फोर्ड फिगो 

100-0 किमी/ घंटे 

42.40 मीटर 

42.62 मीटर 

41.95 मीटर

80-0 किमी/ घंटे 

27.08 मीटर 

26.48 मीटर

26.80 मीटर 

टेबल पर गौर करें तो फोर्ड फिगो को 100 किमी/घंटे की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के बाद सबसे कम दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि इस मामले में स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 दूसरे और तीसरे स्थान पर है। हालांकि, 80 किमी/घंटे की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के बाद ग्रैंड आई10 निओस को सबसे कम फासला तय करना पड़ता है। वहीं, इस मोर्चे पर फिगो और स्विफ्ट क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर आती हैं।

यह भी पढ़ें: अगस्त 2019 में मारुति स्विफ्ट को मिली सबसे ज्यादा बिक्री, जानें कैसा रहा सेगमेंट की बाकी कारों का हाल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

2 कमेंट्स
1
P
prakash
Sep 20, 2019, 4:39:35 PM

What can Maruti swift rate reduse in next month ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    G
    guru raj thotapalli
    Sep 20, 2019, 2:46:31 PM

    I enjoyed more than 1lakh kilometres in my Swift VDI it's awesome and I advise to buy Swift

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      explore similar कारें

      ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience