• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्टः क्या जेडएक्सआई वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?

प्रकाशित: जुलाई 12, 2024 06:06 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

न्यू स्विफ्ट पांच वेरिएंट्सः एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है, लेकिन आपकी अधिकांश आवश्यकताओं के लिए केवल एक वेरिएंट सबसे उपयुक्त होगा

Maruti Swift: Most Value For Money Variant

न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट को भारत में मई 2024 में लॉन्च किया गया था। इसे नए डिजाइन, अपडेट इंटीरियर, कई नए फीचर, और ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। यह हैचबैक कार पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है, और हाल ही में हमनें इसके सभी वेरिएंट्स का एनालिसिस किया है ताकि यह पता चल सके कि इसके कौनसे वेरिएंट को लेना फायदे का सौदा है। इससे पहले कि हम इसके सबसे वैल्यू फोर मनी वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानें, यहां नजर डालिए इसके सभी वेरिएंट परः

वेरिएंट एनालिसिस

  • एलएक्सआईः यह बेस मॉडल है। इसमें केवल बेसिक फीचर दिए गए हैं लेकिन सेफ्टी फीचर पर पूरा फोकस किया गया है। अगर आप कुछ ज्यादा फीचर और एएमटी गियरबॉक्स चाहते हैं तो फिर इससे अगला वीएक्सआई वेरिएंट ले सकते हैं।

  • वीएक्सआईः इसमें आपको आरामदायक सिटी ड्राइव के लिए एएमटी का ऑप्शन मिलता है और इंफोटेनमेंट सिस्टम व इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे कुछ जरूरी फीचर भी दिए गए हैं।

  • वीएक्सआई (ओ): इस वेरिएंट को तभी चुनें जब आप टाइट बजट में कनेक्टेड कार फीचर चाहते हैं। वीएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले इसमें दिए गए अतिरिक्त फीचर और टेक्नोलॉजी इसकी बढ़ी हुई कीमत को वाजिब नहीं ठहराते हैं।

  • जेडएक्सआईः हम इस वेरिएंट को लेने की सलाह देंगे। इसमें वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर दिए गए हैं और इसका एक्सटीरियर स्टाइल भी ज्यादा अच्छा है, सबसे बड़ी बात ये कि सभी अपडेट इसकी कीमत को वाजिब ठहराते हैं।

  • जेडएक्सआई प्लसः इस वेरिएंट को तभी चुनें जब अब न्यू स्विफ्ट का पूरा प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं। इसमें ज्यादा कंफर्ट फीचर और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर ऑप्शन भी दिए गए हैं।

स्विफ्ट जेडएक्सआईः क्या ये बेस्ट वेरिएंट है?

Maruti Swift LED Headlights & DRLs

वेरिएंट

एक्स-शोरूम प्राइस

एमटी

8.29 लाख रुपये

एएमटी

8.75 लाख रुपये

हम मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल के इस वेरिएंट को लेने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसकी फीचर लिस्ट काफी सही है और एक्सटीरियर भी बेहतरीन है। जेडएक्सआई वेरिएंट में चारों ओर एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं और इसमें राइडिंग के लिए 15-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं। स्विफ्ट गाड़ी केवल एक इंजन में उपलब्ध है और जेडएक्सआई वेरिएंट में आपको मैनुअल व ऑटोमैटिक (एएमटी) दोनों ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है।

Maruti Swift Engine

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पट्रोल

पावर

82 पीएस

टॉर्क

112 Nm

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी

इस वेरिएंट की फीचर लिस्ट काफी बड़ी है, हालांकि इसमें टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस वाले कुछ फीचर की कमी है। यहां देखिए इसके हाइलाइट्स फीचर्सः

Maruti Swift Wireless Phone Charger

एक्सटीरियर

  • ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी टेल लाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • 15-इंच अलॉय व्हील

  • बॉडी कलर ओआरवीएम

  • बॉडी कलर डोर हैंडल

इंटीरियर

  • ऑल ब्लैक केबिन

  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट

  • बूट लैंप

इंफोटेनमेंट

  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • वॉइस असिस्टेंट

  • सुजुकी कनेक्ट (कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी)

कंफर्ट

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लइमेट कंट्रोल

  • पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रियर यूएसबी पोर्ट्स (टाइप ए और सी)

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • एबीएस, ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ईएसपी

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • रियर पार्कि।ग सेंसर

  • डे-नाइट एडजस्टेबल आईआरवीएम

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • डिफॉगर के साथ रियर वाइपर और वाशर

जेडएक्सआई वेरिएंट में बहुत सारे फीचर दिए गए हैं और इसमें केवल कुछ फीचर की कमी है। टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस में कुछ एक्सटीरियर और केबिन अपग्रेड के अलावा अतिरिक्त फीचर के तौर पर बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है।

निष्कर्ष

Maruti Swift Rear

2024 स्विफ्ट जेडएक्सआई सबसे वैल्यू फोर मनी वेरिएंट है। इसमें वे सभी चीजें आपको मिल जाएंगी जो आप अपनी हैचबैक कार में चाहते हैं। इसकी फीचर लिस्ट काफी अच्छी है और इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे कुछ कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं, और इसमें सेफ्टी फीचर पर भी ध्यान दिया गया है। इस वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है जो आपका ओवरऑल एक्सपीरियंस बढ़ा देता है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग

अगर आपको कुछ अतिरिक्त फीचर चाहिए और इसके लिए आप एक्सट्रा पैसे भी खर्च करने के लिए तैयार हैं तो फिर टॉप मॉडल ले सकते हैं, अन्यथा जेडएक्सआई वेरिएंट आपकी आवश्यकताओं को अच्छी तरह से पूरा करेगा।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience