ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए मारुति ने शुरू किए मोबाइल नेक्सा टर्मिनल
प्रकाशित: जून 06, 2019 07:59 pm । भानु
- 332 Views
- Write a कमेंट
वर्तमान में मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम कारें नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेच रही है। मारुति ने नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप की शुरूआत 2015 में की थी। वर्तमान में देशभर में 350 से अधिक नेक्सा डीलरशिप मौजूद हैं। जहां नेक्सा आउटलेट मौजूद नहीं हैं वहां संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मारुति सुजुकी ने मोबाइल नेक्सा टर्मिनल लॉन्च किए हैं।
इस छोटे मोबाइल आउटलेट का निर्माण फ्लैटबैड ट्रक पर किया गया है जिन्हें विभिन्न शहरों में ले जाया जा सकेगा। इस नेक्सा मोबाइल टर्मिनल में ग्राहकों को नेक्सा डीलरशिप वाले सभी अनुभव प्राप्त होंगे। हालांकि, इन टर्मिनल पर रेग्युलर शोरूम के मुकाबले डिस्प्ले के लिए केवल दो ही कारें उपलब्ध होंगी।
वर्तमान में नेक्सा डीलरशिप के जरिए कंपनी मारुति इग्निस, सियाज, बलेनो जैसी महंगी और पी्रमियम कारें बेच रही है। मारुति का दावा है कि नेक्सा,मारुति की कुल वार्षिक बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत का योगदान करती है और देश भर में इसके 9 लाख से अधिक ग्राहक हैं।
यह भी पढ़ें: ग्लोबल एनकैप ने किया मारुति सुजुकी इग्निस का क्रैश टेस्ट, मिली स्विफ्ट से ज्यादा सेफ्टी रेटिंग
0 out ऑफ 0 found this helpful