Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति फ्रॉन्क्स को मिली 15,500 से ज्यादा बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 23, 2023 06:53 pm । स्तुतिमारुति फ्रॉन्क्स

इस बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर कार को अप्रैल के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है

  • मारुति ने फ्रॉन्क्स एसयूवी से जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया था और इस गाड़ी की बुकिंग भी इसी दिन लेनी शुरू कर दी थी।
  • इस गाड़ी की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है।
  • इस क्रॉसओवर कार में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • फ्रॉन्क्स एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे।
  • भारत में इस कार की कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है।

मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी को अब तक 15,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इससे पहले कंपनी ने फरवरी में कहा था कि इस गाड़ी को हर दिन 250 से ज्यादा बुकिंग मिल रही है।

बता दें कि फ्रॉन्क्स एसयूवी से जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठा था। कंपनी ने इस गाडी की बुकिंग भी इसी दिन लेनी शुरू कर दी थी। इस क्रॉसओवर कार की कीमतें फिलहाल सामने आनी बाकी है, आप इस गाड़ी को नेक्सा शोरूम पर जाकर देख सकते हैं। इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी जल्द शुरू हो जाएगी।

फ्रॉन्क्स कार बलेनो हैचबैक पर बेस्ड है, लेकिन यह गाड़ी एकदम अलग स्टाइल लिए होगी। इसके एक्सटीरियर पर ग्रैंड विटारा और बलेनो वाले कई डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे जो इसे एसयूवी लुक देंगे। इस गाड़ी के केबिन का लुक बलेनो से मिलता जुलता है, लेकिन इसमें ग्रैंड विटारा की बरगंडी ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है।
इस क्रॉसओवर कार में वायरलेस चार्जर, हेडअप डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, छह एयरबैग, ईएसपी और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स प्राइस एनालिसिसः बलेनो से कितनी महंगी होगी ये कार, जानिए यहां

मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी में बलेनो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस) दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन (100 पीएस) भी दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

भारत में फ्रॉन्क्स कार की कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी हैचबैक और सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से रहेगा।

यह भी पढ़ें: वीडियो के जरिए डीटेल में देखिए आपकी फैमिली के लिए कौनसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार रहेगी बेस्ट

Share via

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत