वीडियो के जरिए डीटेल में देखिए आपकी फैमिली के लिए कौनसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार रहेगी बेस्ट
प्रकाशित: मार्च 15, 2023 07:23 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 945 Views
- Write a कमेंट
अगर आप अपनी फैमिली कार के तौर पर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने जा रहे हैं तो यह कंपेरिजन वीडियो देखना ना भूलें
भारत में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में इस सेगमेंट में आठ कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें हुंडई क्रेटा-किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक-फोक्सवैगन टाइगन और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर-मारुति ग्रैंड विटारा आदि शामिल है। इस सेगमेंट की सभी एसयूवी काफी स्पेशियस हैं और इनमें कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मिलती है। हमने इनमें सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों का कंपेरिजन किया है और ये जानने की कोशिश की है कि इनमें सबसे अच्छी फैमिली एसयूवी कार कौनसी है।
इस वीडियो कंपेरिजन रिव्यू में हमनें इन पांचों एसयूवी की नीचे दिए गए कुछ पॉइंट पर तुलना की हैः
केबिन, स्पेस और प्रैक्टिकैलिटी: कार में आगे और पीछे सभी जगह उपयोग करने लायक स्पेस के बारे में बात की है और हर कार की फिट व फिनिश का कंपेरिजन किया है।
फीचर्स: हमने सभी कारों के कॉमन और एक जैसे फीचर, फीचर्स के अंतर का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें: कार के सनरूफ को अच्छे से मेंटेन करने के लिए ध्यान रखें ये 5 महत्वपूर्ण टिप्स
बूट स्पेस: किसी भी अच्छी फैमिली कार का यह एक महत्वपूर्ण पहलू है और कार में पर्याप्त सामान रखा जाना जरूरी है।
ऊपर दिए गए वीडियो को पूरा देखें और जानें आपकी फैमिली के लिए कौनसी कार है ज्यादा अच्छी।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस