कार के सनरूफ को अच्छे से मेंटेन करने के लिए ध्यान रखें ये 5 महत्वपूर्ण टिप्स

प्रकाशित: मार्च 09, 2023 04:51 pm । भानु

  • 325 Views
  • Write a कमेंट

Sunroof

पिछले कुछ सालों में प्रीमियम मगर मास मार्केट कार में किसी कस्टमर को कोई सबसे ज्यादा फेवरेट फीचर चाहिए तो वो है सनरूफ। थोड़े महंगे मॉडल्स में यही फीचर पैनोरमिक सनरूफ के तौर पर दिया जाता है। भारत के मौसम को देखते हुए ये कोई ज्यादा काम का फीचर नहीं है, मगर ये अलग-अलग बजट की कारों में आपको मिल जाएगा। हालांकि ये केबिन एक्सपीरियंस को जरूर बदलने की क्षमता रखता है और अच्छे मौसमों में आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं, बशर्ते आप इससे अपने शरीर का आधा हिस्सा बाहर ना निकालें। यदि आपके पास भी सनरूफ वाली कार है या आप कोई ऐसी कार लेना चाहते हैं तो उसकी कैसे करें देखभाल, ये आप जानेंगे आगे:

कंपनी के इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें 

सबसे पहली और जरूरी बात ये है कि सनरूफ का उपयोग करने वाले जिम्मेदार यूजर के तौर पर आपको यूजर मैनुअल जरूर देखना चाहिए। ना सिर्फ इसमें आपको सनरूफ की क्षमताओं और उसके मूल काम करने का पता लगेगा बल्कि आपको इसके दुरूपयोग के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी। 

साफ रखें 

हम यहां ना सिर्फ इसके कांच को साफ रखने के बारे में बोल रहे हैं बल्कि आपको इसके पूरे पैनल को साफ रखना चाहिए। सनरूफ को खोलते हुए ड्राइव करते वक्त इसके पैनल पर काफी धूल मिट्टी इक्ट्ठा हो सकती है जिससे कुछ समय बाद इसे खोलने और बंद करने में परेशानी का सामाना करना पड़ सकता है। 

ऐसे में आप कार सर्विस के दौरान इसे भी साफ करा लें। इस दौरान ये भी पता चल जाएगा कि यहां कोई डैमेज तो नहीं हुआ है।

सनरूफ को कभी कभी ही खोलें

MG Hector sunroof

किसी भी हिलने डुलने वाली चीज की तरह सनरूफ का भी इस्तेमाल करना इसलिए जरूरी है कि ये ठीक से काम कर रही है कि नहीं। यहां तक ​​कि अगर मौसम इसके लिए अनुकूल नहीं है तब भी ये जरूर ​देख लें कि इससे किसी तरह का कोई शोर तो नहीं आ रहा है या फिर ये कहीं अटक तो नहीं रही है। कई बार सनरूफ का लगातार इस्तेमाल करने से उसकी सील पर धूल जमा होने का खतरा पैदा होता है जिसके लिए वहां सफाई इसका एकमात्र और अच्छा उपाय है। 

सनरूफ पर बोझ ना डालें 

हाल ही में आपने देखा होगा कि किस तरह महिंद्रा ने एक वायरल वीडियो के जवाब में स्कॉर्पियो एन को झरने के नीचे खड़ा रखकर उसकी सनरूफ की क्वालिटी दिखाने का प्रयास किया था। मगर हमारा मानना है कि आप इस तरह के स्टंट से बचें। एक कार जिसमें सनरूफ लगी हो उसपर कोई बोझ ना डालें तो ही बेहतर है। 

रिपेयरिंग में ना करें देरी

Mahindra Scorpio N under a waterfall

सनरूफ एक तरह से काफी कमजोर चीज होती है। यदि ये खराब हो जाए या अटक जाए तो बारिश जैसे मौसम में आपको काफी परेशानियां आ सकती है। अगर आपको ऐसा महसूस हो कि इसे रिपेयर कराने की जरूरत है तो इसमें बिल्कुल भी देर ना करें। ​आप जितना देर करेंगे इसे रिपेयर कराने में उतना ही आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है। 

आपकी कार के सनरूफ का उपयोग करने और उसे बनाए रखने के लिए ये कुछ बुनियादी सुझाव हैं ताकि आप इसका आनंद उठा सकें। आप अपने सनरूफ से जुड़े एक्सपीरियंस हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें या फिर इससे जुड़ी कोई टिप्स देना चाहें तो वो भी बताएं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience