वायरल वीडियो के जवाब में महिंद्रा ने झरने के नीचे खड़ी कर दिखाई स्कॉर्पियो एन के सनरूफ की क्वालिटी
प ्रकाशित: मार्च 06, 2023 04:15 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने उसी घटना को यह दिखाने के लिए वापस दोहराया कि स्कॉर्पियो एन एसयूवी में पानी के लीकेज की कोई समस्या नहीं है जैसा कि ओरिजिनल वीडियो में सुझाया गया है
- हाल ही में जारी हुए एक वीडियो में झरने के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो एन एसयूवी के केबिन के अंदर पानी घुसता हुआ नज़र आया था।
- इसका संभावित कारण सनरूफ का खुला होना या फिर इसके आसपास गंदगी का जमा होना हो सकता है।
- महिंद्रा के वीडियो से यह साफ स्पष्ट हो गया है कि इस एसयूवी कार में लीकेज की कोई समस्या नहीं है।
हमें यकीन है कि आप महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का वायरल वीडियो अब तक देख चुके होंगे जिसमें यह गाड़ी झरने के नीचे खड़ी नज़र आ रही है और झरने का पानी केबिन के अंदर लीक होता दिख रहा है। वायरल वीडियो ने इस एसयूवी कार की बिल्ड क्वालिटी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। महिंद्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें व्हाइट कलर की स्कॉर्पियो एन एक झरने के नीचे खड़ी नज़र आ रही है।
वीडियो से क्या पता चला है?
Just another day in the life of the All-New Scorpio-N. pic.twitter.com/MMDq4tqVSS
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) March 4, 2023
महिंद्रा द्वारा जारी किए गए वीडियो में इस एसयूवी कार को ओरिजिनल वीडियो के जैसे ही एक झरने के नीचे खड़ा किया गया है। बंद सनरूफ के साथ इस गाड़ी के इंटीरियर से एसयूवी का प्रॉपर लुक मिल रहा है, जबकि पानी इसके ऊपर से साफ बेहता दिखाई दे रहा है। महिंद्रा द्वारा जारी वीडियो में झरने के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो एन में रूफ-माउंटेड स्पीकर से पानी लीक नहीं हो रहा है।
क्या ओरिजिनल वीडियो था फेक?
सोशल मीडिया पर जारी सभी वीडियो की प्रामाणिकता पर हमेशा भरोसा नहीं किया जा सकता है। ओरिजिनल वीडियो में पानी स्कॉर्पियो एन कार के केबिन के अंदर जाता दिखाई दे रहा था। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे सनरूफ पूरी तरह से बंद नहीं हुआ हो या फिर गलत इस्तेमाल करने से इसकी सील डेमेज हो गई हो या फिर ड्रेन हॉल गंदगी या पतों से बंद हो गया हो जिससे पानी सनरूफ पेनल में इकट्ठा होने लगा हो।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जापान में टेस्टिंग के दौरान आई नजर
हमारी राय
भले ही ओरिजिनल वीडियो में पानी का लीकेज एक वास्तविक मुद्दा रहा हो, सोशल मीडिया पर उपलब्ध सभी कंटेंट हमेशा पूरी तरह से प्रामाणिक नहीं होते हैं। सभी लोगों के लिए जरूरी तथ्यों की जांच किए बिना एक मनोरंजक स्टोरी को सोशल मिडिया पर पोस्ट करना सही नहीं है।
यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम एक कंज़्यूमर के रूप में इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस तरह के कंटेंट के सच होने पर विश्वास नहीं करें और इसकी बजाय सोशल मीडिया पर डाले जा रहे वीडियो को एक लॉजिक के साथ पोस्ट करें।
यह भी पढ़ें: जल्द महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो के नए वेरिएंट्स हो सकते हैं लॉन्च, जानिए और क्या कुछ होगा अपडेट
यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस