महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जापान में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: मार्च 03, 2023 11:13 am । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 419 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Scorpio N spied in Japan

  • महिंद्रा ने भारत में तीसरी जनरेशन स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो एन) को 2022 के मध्य में लॉन्च किया था।
  • जापान में इसे कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
  • टेस्टिंग के दौरान इसका टॉप मॉडल जेड8 देखा गया है जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें और 18 इंच अलॉय व्हील लगे हैं।
  • भारत में स्कॉर्पियो एन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।
  • भारत में स्कॉर्पियो एन की कीमत 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

महिंद्रा की नई ऑफ-रोडिंग एसयूवी स्कॉर्पियो एन भारत में काफी पॉपुलर है। साउथ अफ्रिका में लॉन्च होने के बाद अब यह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी उपलब्ध हो गई है। अब इस कार को जापान में कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

जापान में क्या कर रही है ये कार?

महिंद्रा ने इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकरी नहीं दी है, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि शायद महिंद्रा के सप्लायर वहां इस एसयूवी के कंपोनेंट की कुछ टेस्टिंग कर रहे हैं। आमतौर पर कार कंपनियां अपनी गाड़ियों के लिए ब्रेक कंपोनेंट, इलेक्ट्रॉनिक चिप, बेरिंग और गियर जैसे पार्ट्स दूसरे स्पशलिस्ट ब्राड से लेती हैं।

Mahindra Scorpio N spied in Japan

जापान में टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल और भारत में उपलब्ध स्कॉर्पियो एन में कोई बदलाव नजर आ रहे हैं। टेस्टिंग के दौरान दिखी कार में 18 इंच अलॉय व्हील और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह इसका टॉप मॉडल जेड8 है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन साउथ अफ्रीका में हुई लॉन्च

भारत में स्कॉर्पियो एन

Mahindra Scorpio N

भारत मे महिंद्रा ने 2022 के मध्य में तीसरी जनरेशन स्कॉर्पियो को स्कॉपियो एन नाम से लॉन्च किया था। यहां यह एसयूवी कार चार वेरिएंट - जेड2, जेड4, जेड6 और जेड8 में उपलब्ध है। स्कॉर्पियो एन की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह कार 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में मिलती है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के केबिन में आखिर क्यों घुसा झरने का पानी, जानिए इसकी वजह

महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन दो इंजन ऑप्शन- 2.2-लीटर डीजल (132पीएस/300एनएम और 175पीएस/400एनएम) और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (203पीएस/380एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं ज्यादा पावरफुल डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। स्कॉर्पियो में रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 175पीएस डीजल इंजन वाला मॉडल फोर-व्हील-ड्राइव में भी उपलब्ध है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का मुकाबला टाटा हैरियर/सफारी और हुंडई क्रेटा/अल्कजार से है। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर से काफी सस्ती कार है।

यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience