• English
  • Login / Register

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के केबिन में आखिर क्यों घुसा झरने का पानी, जानिए इसकी वजह

प्रकाशित: फरवरी 28, 2023 05:31 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 552 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Scorpio N Waterfall

  • स्कॉर्पियो एन के स्पीकर और केबिन लाइट पेनल से पानी लीक होते का एक वीडियो वायरल हुआ है।
  • शायद सनरूफ सही बंद नहीं होने या ड्रेन हॉल बंद होने से यह समस्या आई है।
  • रूफ माउंटेड स्पीकर पेनल को सनरूफ के एकदम नीचे फिट किया गया है, जिससे पानी यहां से आराम से लीक हो सकता है।
  • इससे इलेक्ट्रिक वायरिंग खराब हो सकती है और पार्ट्स में जंग लग सकता है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक झरने के नीचे से निकलने पर महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की छत से केबिन में पानी लीक होता दिख रहा है। कार मालिक अपनी स्कॉर्पियो एन जेड8 एल फोर-व्हील-ड्राइव को लेकर स्पीति जा रहा था और रास्ते में यह घटना हुई।

क्या गलत हुआ ?

Mahindra Scorpio N Waterfall

व्यक्ति ने अपनी स्कॉर्पियो एन को साफ करने के लिए उसे झरने के नीचे खड़ा कर दिया था, जिससे रूफ माउंटेड स्पीकर और केबिन लाइट पेनल से पानी लीक होने लगा। कार की पैसेंजर विंडो भी खुली हुई थी, यहां से ज्यादा पानी कार में चला गया और विंडो को बंद करने के बाद भी केबिन में पानी का रिसाव हो रहा था।

ऐसा क्यों हुआ ?

इसके कई कारण हो सकते हैं और पहली वजह ये हो सकती है कि सनरूफ सही तरीके से बंद ना किया गया हो। यह चेक करना बहुत जरूरी है कि सनरूफ पूरी तरह से बंद है या नहीं और पेनल में कोई गैप तो नहीं है। डिजाइन के हिसाब से भी सनरूफ में ऐसी समस्याएं आती हैं। आमतौर पर सनरूफ पेनल में ड्रेन हॉल दिए जाते हैं जहां से पानी बाहर चला जाता है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉपियो एन के बेस वेरिएंट का जल्द गिर सकता है वेटिंग पीरियड

अगर ड्रेन हॉल गंदगी या पतों से बंद हो जाता है तो पानी सनरूफ पेनल में इकट्ठा होने लगता है। झरने से काफी तेज और ज्यादा मात्रा में पानी गिरता है, ऐसे में झरने के नीचे से गाड़ी ड्राइव करके निकलने पर तो कोई समस्या नहीं आती है। लेकिन गाड़ी को झरने के नीचे खड़ा कर दिया जाए तो शायद ड्रेन हॉल की कैपेसिटी से ज्यादा पानी सनरूफ पर गिरने पर केबिन में पानी का रिसाव हो सकता है।

Mahindra Scorpio N Waterfall

दूसरा इश्यू ये हो सकता है कि स्कॉर्पियो एन में रूफ-माउंटेड स्पीकर को सनरूफ पेनल के एकदम नीचे फिट किया गया है। ऐसे में सनरूफ से जाने वाला पानी स्पीकर और केबिन लाइट स्विच से लीक हो सकता है।

झरनों के नीचे से सनरूफ वाली कारों को ड्राइव करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन महंगी कारों में ऐसी समास्याएं आना एक सोचने वाली बात हो सकती है। हाल ही में एक व्यक्ति अपनी एक्सयूवी700 को झरने के नीचे से निकालता है लेकिन उसमें ऐसी कोई समस्या नहीं आती है और इसमें बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दी गई है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

कार के केबिन में पानी लीक होने से इलेक्ट्रिक वायरिंग में खराबी और पार्ट्स में जंग लगने जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में सनरूफ के साथ ऐसे एक्सपेरिमेंट करना आपकी कार की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
sathynarayana
Feb 28, 2023, 5:05:24 PM

Before releasing it into market,the company has to check for this kind of issues.suppose a heavy rainfall occurs while in journey,the result will be the same.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    u
    user
    Feb 28, 2023, 4:50:07 PM

    Not intrested like this kond of quality

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience