• English
  • Login / Register

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 28, 2022 07:00 pm । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

mahindra scorpio n

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए से शुरू होकर 19.49 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी इस एसयूवी कार के ऑटोमेटिक और फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स को 21 जुलाई को लॉन्च करेगी। यह सभी इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो पहली 25,000 बुकिंग पर ही मान्य होंगी।

पेट्रोल वेरिएंट 

प्राइस 

जेड2 7-सीटर एमटी 

11.99 लाख रुपए 

जेड4 7- सीटर एमटी   / जेड4 7-सीटर एटी

13.49  लाख रुपए / टी.बी.ए*

जेड6 7- सीटर एमटी   /  जेड6 7- सीटर एटी

उपलब्ध नहीं 

जेड8 7- सीटर एमटी /  जेड8 7-सीटर एटी

16.99 लाख रुपए / टी.बी.ए*

जेड8एल 7- सीटर एमटी   /  जेड8एल 7-सीटर एटी

18.99 लाख रुपए / टी.बी.ए*

जेड8एल 6- सीटर एमटी  /  जेड8एल 6-सीटर एटी

टी.बी.ए*

mahindra scorpio n

डीजल वेरिएंट 

प्राइस 

2-व्हील-ड्राइव 

फोर-व्हील-ड्राइव 

जेड2 132PS 7-सीटर 

12.49 लाख रुपए 

उपलब्ध नहीं 

जेड4 132 पीएस 7- सीटर एमटी 

13.99 लाख रुपए 

उपलब्ध नहीं

जेड4 175 पीएस 7-सीटर

टी.बी.ए* (एटी के साथ)

टी.बी.ए* (एमटी के साथ)

जेड6 7-सीटर एमटी/ जेड6 7- सीटर एटी 

14.99  लाख रुपए / टी.बी.ए*

उपलब्ध नहीं

जेड8 7-सीटर एमटी /  जेड8 7- सीटर एटी 

17.49  लाख रुपए / टी.बी.ए*

टी.बी.ए*

जेड8एल 7-सीटर एमटी / जेड8एल  7- सीटर एटी 

19.49  लाख रुपए / टी.बी.ए*

टी.बी.ए*

जेड8एल 6- सीटर एमटी / जेड8एल  6- सीटर एटी 

 

उपलब्ध नहीं

महिंद्रा की इस नई एसयूवी कार के साथ 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (203 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस/175 पीएस) की चॉइस मिलती है। इसमें डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल दिया गया है। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

स्कॉर्पियो एन पांच वेरिएंट में जेड2, जेड4, ज़े6, जेड8 और जेड8एल में उपलब्ध है। इसमें ऑप्शनल लग्ज़री पैक टॉप वेरिएंट जेड8एल के साथ दिया गया है। यहां देखें इसके वेरिएंट वाइज़ फीचर्स :- 

स्कॉर्पियो एन जेड2

mahindra scorpio n

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

केपेबिलिटी 

  • ब्लैक ग्रिल
  • स्किड प्लेट
  • मल्टी-रिफ्लेक्टर हैलोजन ड्यूल बैरल हेडलैम्प्स
  • ओआरवीएम-माउंटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स
  • एलईडी टेललैंप
  • 16 इंच स्टील व्हील्स 
  • पावर विंडो
  • सेकंड रो एसी वेंट
  • दूसरी और तीसरी रो के लिए टम्बल फ़ंक्शन
  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
  • फ्रंट यूएसबी चार्जर
  • इलेक्ट्रिक्ली पावर्ड  स्टीयरिंग (पेट्रोल)
  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट 

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • आईएसओफिक्स

 

जेड2 सबसे बेसिक वेरिएंट है जिसमें हैलोजन लैंप्स, 16-इंच स्टील व्हील्स, केवल पेट्रोल वेरिएंट में इलेक्ट्रिक पावर्ड स्टीयरिंग व्हील (डीजल के लिए हाईड्रॉलिक असिस्ट) और पावर विंडो दी गई है। हालांकि, इसमें कई महत्वपूर्ण फीचर्स स्टैंडर्ड भी मिलते हैं जिनमें सेकंड और थर्ड रो के लिए टम्ब्ल फंक्शन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, फ्रंट यूएसबी चार्जर और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट शामिल है।

स्कॉर्पियो एन जेड4

बेस वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट में कौनसे ख़ास फीचर्स मिलते हैं जानिए यहां :-

mahindra scorpio n

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

केपेबिलिटी 

  • ग्रिल के लिए सिल्वर फिनिश
  • स्की रैक
  • रियर स्पॉइलर 
  • व्हील कवर
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स  
  • सेकंड रो एसी कूलिंग कॉइल (इंडिपेंडेंट एसी)
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम्स 
  • ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट लंबर सपोर्ट के साथ  
  • सेकंड रो यूएसबी चार्जर (सी-टाइप)
  • क्रूज कंट्रोल 
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

  • ईएससी (केवल एटी वेरिएंट के लिए)
  • हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल (केवल एटी के लिए)
  • शिफ्ट ऑन फ्लाई फोर-व्हील-ड्राइव 

जेड2 के मुकाबले जेड4 वेरिएंट में व्हील कवर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, सेकंड रो के लिए एसी मॉड्यूल, ड्राइवर सीट के लिए लंबर सपोर्ट के साथ हाइट एडजस्टमेंट, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। जेड4 ऑटोमेटिक वेरिएंट में हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल और ईएससी फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में जेड4 डीजल वेरिएंट से शिफ्ट-ऑन-फ्लाई फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलना शुरू होता है। 

स्कॉर्पियो एन जेड6

यहां देखें जेड4 के मुकाबले इस वेरिएंट में कौनसे ख़ास फीचर्स मिलते हैं :- 

mahindra scorpio n

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

केपेबिलिटी 

  • सनरूफ़
  • स्काई रैक पर सिल्वर फिनिश

 

  • 7-इंच कलर टीएफटी  इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ड्राइव मोड (केवल डीजल)
  • बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • एलेक्सा-एनेबल्ड व्हॉट3वर्ड 
  • वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
  • एसओएस स्विच 

 

स्कॉर्पियो एन एसयूवी के जेड2 और जेड4 वेरिएंट में बेसिक फीचर्स दिए गए हैं, जबकि इसके मिड जेड6 वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7-इंच कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइव मोड, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। 

स्कॉर्पियो एन जेड8

mahindra scorpio n

एक्सटीरियर

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

केपेबिलिटी 

  • क्रोम फ्रंट ग्रिल
  • मल्टी-रिफ्लेक्टर एलईडी हाई बीम के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • एलईडी डीआरएल
  • एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप
  • 18-इंच डायमंड-कट अलॉय (केवल एटी वेरिएंट के लिए)
  • ड्यूल-टोन कॉफी  और ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर
  • ऑटो हेडलैम्प्स
  • ऑटो वाइपर
  • ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • पुश-बटन स्टार्ट
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम्स 

 

  • रियर पार्किंग कैमरा
  • छह एयरबैग
  • टीपीएमएस
  • 4एक्सप्लोर ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (केवल फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट के लिए)
  • रियर मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल
  • फ्रंट ब्रेक लॉक ब्रेकिंग डिफरेंशियल

जेड6 वेरिएंट की तुलना में स्कॉर्पियो एन के टॉप से नीचे वाले जेड8 वेरिएंट में फुल एलईडी लाइटिंग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, लैदर सीट, ड्यूल जोन एसी, रियर पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस और छह एयरबैग जैसे अतिरिक्त फीचर मिलते हैं। फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट के साथ इसमें 4एक्सप्लोर ट्रेक्शन कंट्रोल मोड, रियर मेकेनिकल लॉकिंग डिफ्रेंशियल और फ्रंट ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्कॉर्पियो एन जेड8एल 

mahindra scorpio n

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी  

केपेबिलिटी 

-

-

  • 6-वे पावर्ड  ड्राइवर सीट
  • वायरलैस चार्जिंग
  • 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम

-

  • फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
  • ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन 

 

जेड8 वेरिएंट के मुकाबले इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट जेड8एल में कोई ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते हैं, लेकिन इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलैस चार्जिंग, 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, फ्रंट पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे लग्ज़री फीचर जरूर दिए गए हैं।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience