• English
  • Login / Register

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जून 27, 2022 08:05 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 6.4K Views
  • Write a कमेंट

  • इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस पहली 25,000 बुकिंग के लिए है।
  • इसकी बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी।
  • यह चार वेरिएंट्सः जेड2, जेड4, जेड6 और जेड8 में उपलब्ध है।
  • इसे 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है।
  • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ और छह एयरबैग दिए गए हैं। 
  • यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है।
  • इसके केवल डीजल वेरिएंट्स के साथ शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी ड्राइवट्रेन दी गई है।

महिंद्रा ने नई जनरेशन की स्कॉर्पियो को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्कॉर्पियो एन नाम से उतारा है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह चार वेरिएंट्सः जेड2, जेड4, जेड6 और जेड8 में उपलब्ध है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए मान्य होगी।

टॉप मॉडल जेड8 के साथ ऑप्शनल लग्जरी पैक भी दिया गया है। नई स्कॉर्पियो एन की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी जबकि इसकी पहली डिलीवरी करीब दिवाली के आसपास मिलेगी।

यहां देखिए महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

पेट्रोल

वेरिएंट

प्राइस

जेड2 7-सीटर एमटी

11.99 लाख रुपये

जेड4 7-सीटर एमटी/ जेड4 7-सीटर एटी

13.49 लाख रुपये/ जल्द प्राइस की जानकारी आएगी*

जेड6 7-सीटर एमटी/ जेड6 7-सीटर एटी

जेड8 7-सीटर एमटी/ जेड8 7-सीटर एटी

16.99 लाख रुपये/ जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

जेड8एल 7-सीटर एमटी/ जेड8एल 7-सीटर एटी

18.99 लाख रुपये/ जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

जेड8एल 6-सीटर एमटी/ जेड8एल 6-सीटर एटी

जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

डीजल

वेरिएंट

प्राइस

2डब्ल्यूडी

4डब्ल्यूडी

जेड2 7-सीटर

12.49 लाख रुपये

जेड4 7-सीटर एमटी/ जेड4 7-सीटर एटी

13.99 लाख रुपये/ जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

जेड6 7-सीटर एमटी/ जेड6 7-सीटर एटी

14.99 लाख रुपये/ जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

जेड8 7-सीटर एमटी/ जेड8 7-सीटर एटी

17.49 लाख रुपये/ जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

जेड8एल 7-सीटर एमटी/ जेड8एल 7-सीटर एटी

19.49 लाख रुपये/ जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

जेड8एल 6-सीटर एमटी/ जेड8एल 6-सीटर एटी

जल्द प्राइस की जानकारी आएगी

सभी इंट्रोडक्ट्री प्राइस एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

नई स्कॉर्पियो में पहले से ज्यादा अपडेट किए गए हैं, हालांकि इसकी डिजाइन को पहले जैसा ही रखने की कोशिश की गई है। महिंद्रा ने इसमें एलईडी लाइटिंग (डायनामिक टर्न इंडिकेटर के साथ) और स्मूद व कर्व डिजाइन दी है।

इसके इंटीरियर में कई अहम अपग्रेड किए हैं। स्कार्पियो गाड़ी में अब ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। महिंद्रा ने इसे 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में पेश किया है। इसके 6 सीटर वर्जन में मिडिल रो में कैप्टन सीट दी गई है।

नई स्कॉर्पियो पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न हो गई है। इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन में छह एयरबैग तक, ऑल डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

 

डीजल शुरूआती वेरिएंट

डीजल टॉप लाइन वेरिएंट

पेट्रोल

इंजन

2.2-लीटर

2.2-लीटर

2-लीटर टर्बो

पावर

132पीएस

175पीएस

203पीएस

टॉर्क

300एनएम

370एनएम/400एनएम

370एनएम/380एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/4डब्ल्यूडी

रियर-व्हील-ड्राइव

इसमें 4एक्सप्लोर टेरेन मोड दिया गया है जिससे स्नो, डेजर्ट, टेरमेक और मड अलग-अलग सरफेस पर कार को ड्राइव किया जा सकता है। स्कॉर्पियो एन में शिफ्ट-ऑन-फ्लाई फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। एक्सयूवी 700 की तरह इसमें भी तीन ड्राइविंग मोडः जिप, जेप और जूम दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट में आएगी, स्कॉर्पियो-एन बेस वेरिएंट वाला मिलेगा डीजल इंजन

नई स्कॉर्पियो एन का कंपेरिजन टाटा हैरियर/सफारी, हुंडई क्रेटा/अल्कजार से है।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कार्पियो एन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience