मारुति जिम्नी डिस्काउंट ऑफरः जुलाई में इस ऑफ रोडिंग कार पर पाएं 3.30 लाख रुपये तक की छूट
डिस्काउंट के बाद मारुति जिम्नी 4-व्हील-ड्राइव का एंट्री-लेवल वेरिएंट महिंद्रा थार के एंट्री-लेवल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट से काफी सस्ता हो गया है
-
मारुति जिम्नी टॉप मॉडल अल्फा पर 3.30 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
-
एंट्री-लेवल जेटा वेरिएंट पर 2.57 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
-
नकद डिस्काउंट 15 जुलाई 2024 तक मान्य है।
-
मारुति फाइनेंस स्कीम का फायदा जुलाई के आखिर तक लिया जा सकता है।
अगर आप इस महीने 4x4 ऑफ रोडिंग एसयूवी कार लेने की सोच रहे हैं तो मारुति जिम्नी को लेना फायदे का सौदा हो सकता है। जुलाई में मारुति सुजुकी जिम्नी पर 3.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। नकद डिस्काउंट ऑफर 15 जुलाई तक मान्य है, जबकि फाइनेंस स्कीम का फायदा जुलाई के आखिर तक लिया जा सकता है। यहां देखिए जिम्नी के वेरिएंट वाइज ऑफरः
ऑफर |
जिम्नी जेटा |
जिम्नी अल्फा |
नकद डिस्काउंट (15 जुलाई तक मान्य) |
1 लाख रुपये |
1 लाख रुपये |
मारुति फइानेंस स्कीम (31 जुलाई तक मान्य) |
1 लाख रुपये तक |
1.5 लाख रुपये तक |
नकद बोनस (फाइनेंस स्कीम के साथ) |
75,000 रुपये तक |
80,000 रुपये तक |
कुल बचत |
2.75 लाख रुपये तक |
3.30 लाख रुपये तक |
जिम्नी के जेटा और अल्फा दोनों वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि दोनों वेरिएंट्स पर मारुति फाइनेंस स्कीम अलग-अलग है। अल्फा वेरिएंट पर ज्यादा फायदे दिए जा रहे हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप नेक्सा डीलरशिप से लोन फेसिलिटी लेते हैं तो ही फाइनेंस स्कीम का फायदा मिलेगा। ऊपर बताया नकद डिस्काउंट केवल फाइनेंस स्कीम के साथ मान्य है।
एंट्री लेवल जिम्नी जेटा की कीमत 12.74 लाख रुपये है, जिसकी डिस्काउंट के बाद प्राइस 9.99 लाख रुपये होगी, जो एंट्री-लेवल महिंद्रा थार रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट से 1.36 लाख रुपये कम है।
मारुति जिम्नी एक 5-डोर ऑफ रोड एसयूवी कार है जिसमें 4 लोग बैठ सकते हैैं। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें 4-व्हील-ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है।
जिम्नी की फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर शामिल है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा 3-डोर वर्जन से है।
यह भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस
मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें
It's a wonderful car... Looks so cute n desirable... Planning to buy one...