Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ने स्विफ्ट समेत सभी सीएनजी मॉडल्स की प्राइस में किया इजाफा

प्रकाशित: जुलाई 12, 2021 03:54 pm । स्तुतिमारुति स्विफ्ट

मारुति सुजुकी ने इस साल में तीसरी बार अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया है। इस बार कंपनी ने स्विफ्ट समेत सभी सीएनजी मॉडल्स की कीमतें 15,000 रुपए तक बढ़ा दी हैं। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इनकी वेरिएंट वाइज़ डिटेल्स साझा नहीं की है।

सभी नई कीमतें 12 जुलाई 2021 यानि आज से मान्य होंगी। बता दें कि इससे पहले मारुति ने अपनी कारों की प्राइस सबसे पहले जनवरी में बढ़ाई थी और फिर इसके बाद प्राइस में दूसरी बार अप्रैल में इजाफा किया था।

अब तक मारुति स्विफ्ट की प्राइस 5.73 लाख रुपए से 8.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच थी।

मारुति ने फिलहाल स्विफ्ट और सीएनजी मॉडल्स की कीमतें ही बढ़ाई हैं। जल्द ही कंपनी अपनी दूसरी कारों की कीमतें भी बढ़ेंगी।

यदि आप भी किसी मारुति कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आप इस महीने अच्छा ख़ासा डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी स्विफ्ट समेत दूसरे मॉडल्स पर 54,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। इसके बारे में आप यहां देख सकते हैं। अगर आपने फ्री सर्विस मिस कर दी है या फिर आपकी महामारी के कारण वारंटी एक्सपायर हो गई है तो ऐसे में अब कंपनी ने अपनी डेडलाइन भी एक्सटेंड कर दी है।

मारुति अपनी नई सेलेरियो को सितंबर 2021 तक लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेंगे रेंज रोवर इंस्पायर्ड फ्लश डोर हैंडल्स

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 5766 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल22.38 किमी/लीटर
सीएनजी30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत