मारुति वैगनआर ने 30 लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार, 1999 में लॉन्च हुई इस कार का आज भी दबदबा है बरकरार
प्रकाशित: मई 16, 2023 03:27 pm । स्तुति । मारुति वैगन आर
- 536 Views
- Write a कमेंट
यह पिछले दो सालों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में शुमार है
- मारुति भारत में 1999 से लेकर अब तक वैगन आर की 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है।
- इस गाड़ी को दोबारा खरीदने वाले ग्राहकों की पर्सेंटेज काफी ज्यादा है क्योंकि कई लोग अपने पुराने मॉडल को नए मॉडल से अपग्रेड करना पसंद करते हैं।
- यह पिछले 10 सालों से भारत की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल है।
- इस टॉल-बॉय हैचबैक कार में 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
- भारत में मारुति वैगन आर की कीमत 5.55 लाख रुपए से 7.43 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति ने वैगन आर हैचबैक की 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने इस कार को भारत में 1999 में लॉन्च किया था। बता दें कि पिछले कुछ सालों से यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 की लिस्ट में शुमार रही है।
मारुति के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कंफर्म किया है कि वैगन आर को दोबारा खरीदने वाले ग्राहकों की पर्सेंटेज काफी ज्यादा है, क्योंकि इसके 24 प्रतिशत ग्राहक खुद को नई वैगनआर में अपग्रेड करना पसंद करते हैं। इन आंकड़ों ने मारुति 800 हैचबैक को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसकी 25 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी थी। हालांकि, ऑल्टो 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ अभी भी मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये से कम बजट में मिल रही हैं ये टॉप 7 ऑल-ब्लैक कार, देखिए पूरी लिस्ट
तीसरी जनरेशन वैगनआर कार में दो इंजन ऑप्शंस: 1-लीटर (67 पीएस) और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस) दिए गए हैं। इन दोनों पावरट्रेन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। वहीं, इसके सीएनजी वर्जन में 1-लीटर इंजन मिलता है जो 57 पीएस की पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वर्जन 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।
भविष्य में वैगन आर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारा जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम रखी जा सकती है। यह कार 300 किमी से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी से रहेगा।
इस गाड़ी की फीचर लिस्ट को भी कई बार अपडेट किया जा चुका है। वर्तमान में इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, मैनुअल एसी और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट फीचर भी मिलता है। अनुमान है कि इस हैचबैक कार की सेफ्टी लिस्ट को जल्द नए नॉर्म्स पर अपडेट किया जा सकता है जिसके चलते इसमें कई नए फीचर्स स्टैंडर्ड मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति ऑल्टो के10 Vs वैगनआर: दोनों में से कौनसी कार है ज्यादा सेफ, जानिए यहां
वर्तमान में मारुति वैगन आर की कीमत 5.55 लाख रुपए से 7.43 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है।
यह भी देखेंः मारुति वैगनआर ऑन रोड प्राइस