मारुति फ्रॉन्क्स का करें इंतजार या चुने सेगमेंट की कोई दूसरी कार? जानिये यहां

प्रकाशित: जनवरी 31, 2023 11:36 am । स्तुतिमारुति फ्रॉन्क्स

  • 587 Views
  • Write a कमेंट

मारुति अपनी बलेनो बेस्ड क्रोसऑवर एसयूवी फ्रॉन्क्स से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा चुकी है। इस क्रॉसओवर कार के वेरिएंट, पावरट्रेन और फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ चुकी है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या आपको फ्रॉन्क्स का इंतजार करना चाहिए या फिर इसके मुकाबले में मौजूद कारों में से कोई बेहतर विकल्प चुनना चाहिए। इन सवालों का जवाब हम जानेंगे आगे:

मॉडल  

एक्स-शोरूम कीमत 

मारुति फ्रॉन्क्स 

8 लाख रुपए से शुरू (अनुमानित)

रेनो काइगर/निसान मैग्नाइट 

5.97  लाख रुपए से 10.79 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू/किया सोनेट 

7.62 लाख रुपए से 14.39 लाख रुपए 

मारुति ब्रेज़ा 

7.99  लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं। 

रेनो काइगर/निसान मैग्नाइट: कम प्राइस, एक जैसी फीचर लिस्ट और अच्छी सेफ्टी रेटिंग के लिए चुनें

Renault Kiger

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारें काइगर और मैग्नाइट की कीमतें काफी कम हैं। इन दोनों ही गाड़ियों की प्राइस प्रीमियम हैचबैक कारों के बराबर है, मगर इनका साइज़ और फीचर लिस्ट एसयूवी कारों से मिलती जुलती है। इनमें सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। निसान और काइगर दोनों ही कारों में फ्रॉन्क्स की तरह दो पेट्रोल इंजन: 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेरेटड (72 पीएस/96 एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/160 एनएम) का विकल्प मिलता है। हम इन दोनों एसयूवी कार की सीवीटी गियरबॉक्स से लैस टर्बोचार्ज्ड पावरट्रेन में चुनना पसंद करेंगे। काइगर और मैग्नाइट एसयूवी को खरीदने का दूसरा बड़ा फायदा यह है कि ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इन कारों को सेफ्टी के मामले में 4-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स का इलेक्ट्रिक वर्जन भी होगा लॉन्च, टाटा नेक्सन ईवी से हो सकता है मुकाबला

हुंडई वेन्यू/किया सोनेट: प्रीमियम एसयूवी एक्सपीरियंस और डीजल पावरट्रेन के लिए खरीदें

Hyundai Venue
Kia Sonet

हुंडई वेन्यू और किया सोनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कारें हैं। यदि आप भी कोई प्रीमियम सबकॉम्पेक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन दोनों कारों में से किसी एक को चुन सकते हैं। वेन्यू और सोनेट दोनों ही फीचर लोडेड कारें हैं और इनकी रोड प्रजेंस भी काफी अच्छी है। इनके साथ डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है। सोनेट में डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। अगर आप ज्यादा स्पोर्टी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो हुंडई वेन्यू एन लाइन को चुन सकते हैं।

मारुति ब्रेजा: ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन और बड़ी व स्पेशियस एसयूवी कार

Maruti Brezza

ब्रेजा मारुति की सबसे पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी कार है। फ्रॉन्क्स के मुकाबले नई ब्रेजा बड़ी एसयूवी कार है जिसका केबिन भी काफी स्पेशियस है। यह गाड़ी काफी बॉक्सी स्टाइल के साथ आती है। इसमें ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

मारुति फ्रॉन्क्स: यूनीक लुक्स, स्पेशियस इंटीरियर, फीचर लोडेड केबिन और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के लिए रुकें

Maruti Fronx

मारुति फ्रोंक्स बलेनो हैचबैक पर बेस्ड है। लेकिन, फ्रॉन्क्स का आगे और पीछे का डिजाइन एकदम नया है। यह मिनी ग्रैंड विटारा जैसी नज़र आती है। मारुति फ्रोंक्स का केबिन काफी स्पेशियस है जिसके चलते इसमें 6-फीट लंबे एडल्ट पैसेंजर्स को भी हेडरूम से जुड़ी कोई समस्या नहीं आएगी। फ्रॉन्क्स में मारुति बलेनो वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन, हेडअप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा शामिल है। इसके अलावा इस एसयूवी कार में वायरलैस फोन चार्जर जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं जिसकी कमी बलेनो हैचबैक में खलती है। फ्रॉन्क्स कार में 1-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस) दिया गया है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन बलेनो आरएस कार में भी दिया गया था।

यह भी पढ़ें: क्या टर्बो पेट्रोल इंजन से मारुति की कारों में आएगी नई जान?

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vijay rathor
Mar 4, 2023, 8:35:07 PM

Cng ऑप्शन है क्या, इस कार में

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience