• English
    • Login / Register

    मारुति अर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन मार्च तक होगा लॉन्च

    प्रकाशित: जनवरी 28, 2022 06:13 pm । स्तुतिमारुति अर्टिगा

    • 4K Views
    • Write a कमेंट

    • अपडेटेड मारुति अर्टिगा को टेस्टिंग के दौरान थोड़े बहुत कवर से ढके हुए पहले ही देखा जा चुका है।

    • नई तस्वीरों के अनुसार इसमें नई मैश ग्रिल और टेललैंप्स को कनेक्ट करती ब्लैक स्ट्रिप दी जाएगी। 

    • इस गाड़ी में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    • इस अपकमिंग कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (104 पीएस) के साथ सीएनजी ऑप्शनल भी मिल सकता है। 

    • इसके मौजूदा 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को नई यूनिट से रिप्लेस किया जा सकता है।

    सूत्रों से पता चला है कि फेसलिफ्ट मारुति अर्टिगा की बिक्री भारत में मार्च में शुरू होगी। इस एमपीवी कार को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान थोड़े बहुत कवर से ढके हुए देखा जा चुका है। यह मारुति के प्लान के तहत लॉन्च वाली आठ कारों में से एक कार होगी जिसे इस साल लॉन्च किया जाएगा।  

    इससे पहले जारी हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें नई मैश ग्रिल और टेललैंप्स को कनेक्ट करती ब्लैक स्ट्रिप दी जाएगी। इसमें लगी हेडलाइट्स, टेललाइट्स, बंपर और अलॉय व्हील्स का लुक पहले जैसा ही होगा।

    अनुमान है कि इसके केबिन में नया इंटीरियर शेड और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। इसकी फीचर लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हो सकते हैं।  

    (ऊपर दी गई फोटो मौजूदा अर्टिगा की है)

    अपडेटेड अर्टिगा में मौजूदा मॉडल की तरह ऑटोमेटिक एसी, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलने जारी रह सकते हैं।

    इस गाड़ी के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (104 पीएस) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलना जारी रहेगा। इसके अलावा इसके 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स को नई यूनिट से रिप्लेस किया जा सकता है। साथ ही इसमें ऑप्शनल सीएनजी किट भी मिलना जारी रह सकती है।

    वर्तमान में भारत में मारुति अर्टिगा की प्राइस 8.12 लाख से 10.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके अपडेटेड मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एमपीवी कार का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर रेनो ट्राइबर और अपकमिंग किया केरेंस से होगी।

    यह भी देखें: मारुति अर्टिगा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति अर्टिगा पर अपना कमेंट लिखें

    2 कमेंट्स
    1
    R
    renjithambazhavelil
    Apr 1, 2022, 6:36:23 AM

    Launch date kerala

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      A
      ali rajput rajput
      Mar 22, 2022, 5:47:57 PM

      Please send the launch date

      और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      2
      T
      test
      Mar 22, 2022, 5:59:24 PM

      No official announcement has been made regarding the launch date of Facelifted Maruti Ertiga, yet it is expected to be launched in June 2022. Stay tuned for future updates.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience