Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ईको एमपीवी को भारत में 15 साल हुए पूरे

प्रकाशित: जनवरी 14, 2025 04:07 pm । स्तुतिमारुति ईको

2010 से लेकर अब तक मारुति ईको एमपीवी की 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है

मारुति ईको को भारत में 15 साल पूरे हो गए हैं। यह मारुति की सबसे सस्ती एमपीवी कार है। वर्तमान में ईको कार 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में बेची जाती है और अब तक भारत में ईको एमपीवी की 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। 15 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी ने ईको एमपीवी की सेल्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है जो इस प्रकार है :-

  • मारुति ईको की कुल बिक्री का 63 फीसदी हिस्सा ग्रामीण इलाकों से होता है।
  • ईको नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है जिनमें से 43 प्रतिशत ग्राहक इसका सीएनजी ऑप्शन चुनते हैं।

यहां देखें मारुति ईको में क्या कुछ मिलता है ख़ास :-

मारुति ईको भारत में 2010 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। 2019 में इस गाड़ी ने आइकॉनिक मारुति ओमनी वैन की जगह ली थी। यह एक सस्ती एमपीवी कार है और इसमें एक्सटीरियर में कई बेसिक फीचर मिलते हैं जिनमें हैलोजन हेडलाइट, कवर के बिना 13-इंच स्टील व्हील्स, स्लाइडिंग रियर डोर और ब्लैक बंपर शामिल हैं।

केबिन के अंदर इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक एसी वेंट्स और बेज कलर थीम मिलती है। इसमें हीटर के साथ मैनुअल एसी, केबिन लाइट, 5 और 7-सीटों का ऑप्शन और मैनुअल विंडो दी गई हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट पैसेंजर के लिए ड्यूल एयरबैग्स, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एबीएस के साथ ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति, टाटा और हुंडई की ये कारें होंगी लॉन्च या शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

मारुति ईको : पावरट्रेन ऑप्शन

मारुति ईको एमपीवी में नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और पेट्रोल + सीएनजी ऑप्शन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-

इंजन

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी ऑप्शन

पावर

81 पीएस

72 पीएस

टॉर्क

104 एनएम

95 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

19.71 किमी/लीटर

26.78 किलोमीटर/किलोग्राम

मारुति ईको : प्राइस व कंपेरिजन

मारुति ईको की कीमत 5.32 लाख रुपए से 6.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला किसी कार से नहीं है, लेकिन यह सब-4 मीटर क्रॉसओवर रेनो ट्राइबर एमपीवी के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।

Share via

मारुति ईको पर अपना कमेंट लिखें

J
jojo paul
Jan 15, 2025, 6:35:03 AM

Eeco is available in black colour now?

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग मिनीवैन कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
फेसलिफ्ट
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत