• English
  • Login / Register

मारुति डिजायर एलएक्सआई vs मारुति बलेनो सिग्मा: कौनसी कार खरीदें?

संशोधित: दिसंबर 02, 2024 04:07 pm | स्तुति | मारुति डिजायर

  • 241 Views
  • Write a कमेंट

मारुति डिजायर और बलेनो दोनों कार के बेस वेरिएंट की प्राइस लगभग बराबर है और इनमें एक जैसे इंजन ऑप्शन और फीचर दिए गए हैं, इनमें से कौनसी कार ज्यादा बेहतर है जानेंगे आगे

न्यू जनरेशन मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी में नया इंजन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। डिजायर न्यू मॉडल का मुकाबला सब-4 मीटर सेडान कार से ही नहीं है, बल्कि यह प्रीमियम हैचबैक कार के मुकाबले भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी प्राइस मारुति बलेनो सिग्मा वेरिएंट के बराबर है। यदि आप 7 लाख रुपये के आसपास वाली कोई मारुति कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि डिजायर और बेलनो में से किस कार के बेस वेरिएंट को चुनें तो यह कंपेरिजन देख सकते हैं। इन दोनों में से किस कार के बेस वेरिएंट को खरीदना है पैसा वसूल डील, जानेंगे इसके बारे में यहां:

कीमत

न्यू मारुति डिजायर एलएक्सआई 

6.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

मारुति बलेनो सिग्मा

6.66 लाख रुपये 

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

मारुति बलेनो का बेस वेरिएंट सिग्मा डिजायर के एंट्री-लेवल एलएक्सआई वेरिएंट से 13,000 रुपये ज्यादा सस्ता है।

साइज

New Maruti Dzire side

साइज 

मारुति डिजायर 

मारुति बलेनो 

अंतर 

लंबाई 

3995 मिलीमीटर 

3990 मिलीमीटर 

+ 5 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1735 मिलीमीटर 

1745 मिलीमीटर 

(- 10 मिलीमीटर)

ऊंचाई 

1525 मिलीमीटर 

1500 मिलीमीटर 

+ 25 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2450 मिलीमीटर 

2520 मिलीमीटर 

(- 70 मिलीमीटर)

बूट स्पेस 

382 लीटर 

318 लीटर 

+ 64 मिलीमीटर 

maruti baleno

इन दोनों कारों की लंबाई और चौड़ाई लगभग बराबर है, लेकिन बलेनो के व्हीलबेस का साइज ज्यादा है जिससे इसमें स्पेशियस केबिन मिलता है। वहीं, डिजायर की ऊंचाई ज्यादा है जिससे इसमें लंबी हाइट वाले पैसेंजर आसानी से बैठ पाते हैं। मारुति बलेनो के मुकाबले डिजायर कार में 64 लीटर ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है, ऐसे में इसमें लंबे सफर के दौरान ज्यादा लगेज रखा जा सकता है।

इंजन ऑप्शन

New Maruti Dzire new 1.2-litre 3-cylinder naturally aspirated petrol engine

 

मारुति डिजायर एलएक्सआई 

मारुति बलेनो सिग्मा

इंजन 

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

1.2-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

पावर 

82 पीएस 

90 पीएस 

टॉर्क 

112 एनएम 

113 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

5-स्पीड एमटी 

सर्टिफाइड माइलेज 

24.79 किमी/लीटर 

22.35 किमी/लीटर 

मारुति डिजायर एलएक्सआई और बलेनो सिग्मा वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। फर्क केवल इतना है कि डिजायर सेडान में 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जबकि बलेनो हैचबैक में 4-सिलेंडर इंजन मिलता है।
इन दोनों कारों का इंजन एक जैसा टॉर्क देता है, लेकिन बलेनो कार में लगे इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा ज्यादा है। मारुति बलेनो के मुकाबले डिजायर कार ज्यादा माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी vs मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस एमटी: कौनसा वेरिएंट खरीदें?

फीचर 

2024 Maruti Dzire Base LXi Variant

 

मारुति डिजायर एलएक्सआई 

मारुति बलेनो सिग्मा 

एक्सटीरियर

 

  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी टेललाइट

  • कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील्स

  • शार्क फिन एंटीना

  • बूट लिप स्पॉइलर

  • ब्लैक आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • ब्लैक डोर हैंडल

  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी टेललाइट

  • कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स

  • टेलगेट-माउंटेड स्पॉइलर

  • ब्लैक ओआरवीएम्स 

  • ब्लैक डोर हैंडल

इंटीरियर 

 

  • ब्लैक और बेज ड्यूल-टोन केबिन

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • डोर आर्मरेस्ट पर फैब्रिक इंसर्ट

  • सेंटर केबिन लैंप

  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट

 

  • ब्लैक केबिन थीम

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

कंफर्ट 

 

  • मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • ऑल फोर पावर विंडो

  • ड्राइवर-साइड विंडो के लिए ऑटो अप-डाउन और एंटी-पिंच फ़ंक्शन

  • मैनुअल एसी

  • कीलेस एंट्री

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वोल्ट पावर सॉकेट

  • टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

 

  • एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • ऑल फोर पावर विंडो

  • ड्राइवर-साइड विंडो के लिए ऑटो अप-डाउन और एंटी-पिंच फंक्शन

  • ऑटो एसी

  • कीलेस एंट्री

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

इंफोटेनमेंट 

 

  • कोई भी नहीं

 

  • कोई भी नहीं 

सेफ्टी 

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • रियर डिफॉगर

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

 

  • 2 एयरबैग

  • रियर डिफॉगर

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • ईएसपी

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • ब्रेक असिस्ट 

Maruti Baleno Sigma interior

  • इन दोनों मारुति कार के एक्सटीरियर में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और ब्लैक ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) जैसे फीचर दिए गए हैं। बलेनो सिग्मा और डिजायर एलएक्सआई वेरिएंट के केबिन में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, डोर आर्मरेस्ट और ऑल-फोर पावर विंडो दी गई है। इन दोनों कारों में रियर डिफॉगर, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर कॉमन मिलते हैं।

New Maruti Dzire has 6 airbags (as standard)

  • मारुति बलेनो हैचबैक में बड़े 15-इंच स्टील व्हील्स (कवर के साथ), ब्लैक केबिन थीम, सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और ऑटो एसी की सुविधा दी गई है, वहीं डिजायर कार में 14-इंच स्टील व्हील्स (कवर के साथ), ड्यूल-टोन केबिन थीम, फ्रंट सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट और मैनुअल एसी जैसे फीचर मिलते हैं। मारुति डिजायर सेडान में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि बलेनो सिग्मा वेरिएंट में दो फ्रंट एयरबैग मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर: सेडान कार के रियर सीट कंफर्ट को लेकर क्या है हमारी राय, जानिए यहां

कौनसी कार खरीदें?

मारुति डिजायर और बलेनो दोनों भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इन दोनों कारों की प्राइस लगभग बराबर है और इनमें काफी हद तक एक जैसे इंजन ऑप्शंस और फीचर दिए गए हैं। साइज के मामले में भी यह काफी हद तक एक जैसी है।

Maruti Baleno Sigma Variant

 

बलेनो का बेस वेरिएंट सिग्मा डिजायर एलएक्सआई वेरिएंट से 13,000 रुपये ज्यादा सस्ता है। हालांकि, डिजायर की कीमत फिलहाल इंट्रोडक्ट्री है और कुछ महीनों में बढ़ने वाली है जो इसे बलेनो सिग्मा वेरिएंट से ज्यादा महंगा बना देगी। मारुति बलेनो हैचबैक के बेस वेरिएंट में बड़े स्टील व्हील्स लगे हुए हैं, साथ ही इसमें ऑटो एसी और सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट की सुविधा भी दी गई है जो डिजायर कार में नहीं मिलती है।

2024 Maruti Dzire Base LXi Variant

जबकि, डिजायर एलएक्सआई वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। यह मारुति की पहली कार है जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें बलेनो सिग्मा वेरिएंट वाले सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं। बलेनो के मुकाबले इसके बूट का साइज ज्यादा है जिससे यह गाड़ी लंबी दूरी के सफर के लिए अच्छी साबित होती है। इन सभी खासियतों के चलते डिजायर एलएक्सआई वेरिएंट की 13,000 रुपये ज्यादा कीमत बिलकुल वाजिब लगती है।

आप मारुति डिजायर और बलेनो में से किस कार के बेस वेरिएंट को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience