• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी vs मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस एमटी: कौनसा वेरिएंट खरीदें?

प्रकाशित: नवंबर 29, 2024 10:11 am । सोनूमारुति डिजायर

  • 137 Views
  • Write a कमेंट

स्विफ्ट और डिजायर दोनों ही फीचर लोडेड कार है, लेकिन स्विफ्ट टॉप मॉडल में बड़ी टचस्क्रीन और क्रूज कंट्रोल दिया गया है

Maruti Dzire ZXi MT vs Maruti Swift ZXi Plus MT: Specifications Compared

2024 मारुति डिजायर को नए डिजाइन, न्यू फीचर और अपडेट जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। न्यू डिजायर की कीमत कई एसयूवी और हैचबैक कार के करीब है जिसमें एक मारुति स्विफ्ट भी है। यहां हमनें 2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी और मारुति स्विफ्ट टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट का प्राइस, फीचर, साइज और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

प्राइस

New Maruti Dzire

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी

मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस एमटी

8.89 लाख रुपये

8.99 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

स्विफ्ट टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस एमटी की कीमत डिजायर के टॉप मॉडल से नीचे वाले जेडएक्सआई एमटी वेरिएंट से महज 10,000 रुपये ज्यादा है।

साइज

New Maruti Dzire

 

2024 मारुति डिजायर

मारुति स्विफ्ट

अंतर

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3860 मिलीमीटर

+133 मिलीमीटर

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

अंतर नहीं

ऊंचाई

1525 मिलीमीटर

1520 मिलीमीटर

+5 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

अंतर नहीं

बूट स्पेस

382 लीटर

265 लीटर

+117 लीटर

Maruti Swift

  • 2024 डिजायर सेडान बॉडी के चलते स्विफ्ट कार से 133 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है। डिजायर हैचबैक मॉडल से 5 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची भी है।

  • डिजायर और स्विफ्ट दोनों की चौड़ाई और व्हीलबेस एक समान है।

  • डिजायर में स्विफ्ट के मुकाबले 117 लीटर का अतिरिक्त बूट स्पेस दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी vs मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) एमटी: कौनसा वेरिएंट खरीदें?

इंजन

Maruti Dzire and Maruti Swift get the same engine option

मॉडल

2024 मारुति डिजायर/मारुति स्विफ्ट

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

82 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

  • 2024 डिजायर और मारुति स्विफ्ट दोनों में एक समान जेड-सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

  • दोनों कार का पावर आउटपुट एक बराबर है।

  • दोनों मारुति कार में ऑप्शनल सीएनजी पावरट्रेन भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 70 पीएस और 102 एनएम है।

फीचर

Maruti Swift Dashboard

फीचर

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई 

मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन

  • बेज फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • फुटवेल लाइटिंग

  • ऑल ब्लैक केबिना

  • ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

कंफर्ट

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • डे-नाइट आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 9-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर आर्कमी-ट्यून्ड साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

New Maruti Dzire dashboard

  • 2024 डिजायर और स्विफ्ट दोनों में करीब एक जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि डिजायर 2024 मॉडल में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज केबिन थीम दी गई है, जबकि स्विफ्ट में ऑल-ब्लैक केबिन थीम मिलती है।

Maruti Swift ZXI Plus has a 9-inch touchscreen

  • मारुति ने दोनों कार में ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए हैं। हालांकि स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस में बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है जबकि डिजायर जेडएक्सआई में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है।

  • स्विफ्ट टॉप मॉडल में क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है जो डिजायर में उपलब्ध नहीं है।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों गाड़ी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ईबीडी के साथ एबीएस, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर में मारुति बलेनो के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

कौनसी कार खरीदें?

New Maruti Dzire

स्विफ्ट की तुलना में डिजायर 2024 मॉडल ज्यादा वैल्यू-फोर-मनी प्रोडक्ट है, क्योंकि इसमें ना केवल 10,000 रुपये कम प्राइस पर एक जैसे फीचर दिए गए हैं, बल्कि इसमें अतिरिक्त बूट स्पेस भी मिलता है। इसके अलावा इसमें स्विफ्ट के मुकाबले बड़ी टचस्क्रीन, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर का एडवांटेज भी मिलता है। हालांकि दोनों मारुति कार में एक समान 1.2-लीटर जेड-सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। डिजायर और स्विफ्ट दोनों सिटी राइड के हिसाब से स्मूद और कंफर्टेबल है, वहीं डिजायर हाई स्पीड पर ज्यादा कंफर्टेबल रहती है। हालांकि हम कार खरीदने का अंतिम निर्णय लेने से पहले दोनों कार की टेस्ट ड्राइव लेने का सुझाव देते हैं।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience