• English
  • Login / Register

मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी vs मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) एमटी: कौनसा वेरिएंट खरीदें?

प्रकाशित: नवंबर 27, 2024 10:52 am । सोनूमारुति डिजायर

  • 510 Views
  • Write a कमेंट

दोनों कार में एक जैसे फीचर दिए गए हैं लेकिन डिजायर जेडएक्सआई में वायरलेस फोन चार्जर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं

2024 मारुति डिजायर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसे नए डिजाइन, फीचर और जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर कार के करीब है। यहां हमनें डिजायर के टॉप मॉडल से नीचे वाले जेडएक्सआई मैनुअल और मारुति फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) का प्राइस, फीचर, साइज, और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

प्राइस

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) एमटी

8.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

8.93 लाख रुपये

कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

मारुति फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) की कीमत 2024 डिजायर जेडएक्सआई से महज 4,000 रुपये ज्यादा है।

साइज

 

2024 मारुति डिजायर

मारुति फ्रॉन्क्स

अंतर

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

अंतर नहीं

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1765 मिलीमीटर

(-30 मिलीमीटर)

ऊंचाई

1525 मिलीमीटर

1550 मिलीमीटर

(-25 मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

(-70 मिलीमीटर)

बूट स्पेस

382 लीटर

308 लीटर

+74 लीटर

2024 Maruti Dzire ZXi Side

  • 2024 डिजायर और फ्रॉन्क्स की लंबाई एक समान है, जबकि फ्रॉन्क्स का व्हीलबेस 70 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है।

  • फ्रॉन्क्स डिजायर 2024 मॉडल से 30 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 25 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

  • हालांकि डिजायर में सेडान बॉडी स्टाइल के चलते 74 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जिससे आप विकंड ट्रिप में इसमें ज्यादा ट्रॉली बैग ले जा सकते हैं।

इंजन

 

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ)

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

24.79 किलोमीटर प्रति लीटर

21.79 किलोमीटर प्रति लीटर

2024 Maruti Dzire ZXi Rear

  • न्यू डिजायर में नया जेड सीरीज 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स में मारुति का के-सीरीज 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पुरानी स्विफ्ट और डिजायर में उपलब्ध था।

  • फ्रॉन्क्स का इंजन डिजायर से 8 पीएस ज्यादा पावर देता है, जबकि इनका टॉर्क आउटपुट करीब-करीब एक समान है।

  • दोनों मारुति कार में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

  • 2024 मारुति डिजायर का माइलेज फ्रॉन्क्स से ज्यादा है।

Maruti Fronx

  • फ्रॉन्क्स टॉप मॉडल में 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

फीचर

फीचर

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ)

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स

  • ऑटो-एलईडी मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन

  • बेज सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • फुटवेल लाइटिंग

  • डुअल-टोन ब्लैक और मैरून डैशबोर्ड

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • रियर पार्सल ट्रे

कंफर्ट

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • ऑटोमैटिक एसी

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • डे-नाइट आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर व्यू कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

2024 Maruti Dzire ZXi Dashboard

  • डिजायर 2024 मॉडल और फ्रॉन्क्स कार की फीचर लिस्ट एक जैसी ही है, हालांकि डिजायर में वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

Maruti Fronx Delta Plus

  • दोनों गाड़ी में 7-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, और ऑटोमेटिक हेडलाइट दी गई है।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2024 डिजायर और फ्रॉन्क्स दोनों में 6 एयरबैग, ईएससी, और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि फ्रॉन्क्स में रियर पार्किंग कैमरा का अभाव है, जबकि डिजायर जेडएक्सआई में ये फीचर दिया गया है।

कौनसी कार खरीदें?

2024 Maruti Dzire ZXi Front

इस कंपेरिजन के बाद यह एकदम साफ हो गया है कि 2024 मारुति डिजायर में ना केवल वायरलेस फोन चार्जर और रियर व्यू कैमरा जैसे अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं, बल्कि इसमें 74 लीटर का अतिरिक्त बूट स्पेस भी मिलता है जिससे इसमें आप लंबी ट्रिप के लिए अतिरिक्त सामान ले जा सकते हैं। वहीं फ्रॉन्क्स का साइज बड़ा है और इसमें ज्यादा पावरफुल 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इसका माइलेज डिजायर से कम है।

मारुति सुज़ुकी डिजायर 2024 मॉडल और फ्रॉन्क्स दोनों की राइड क्वालिटी कंफर्टेबल है, हालांकि फ्रॉन्क्स का सस्पेंशन सेटअप ज्यादा बेलेंस्ड है जबकि डिजायर का सस्पेंशन सेटअप सॉफ्ट है। हम आपको कार खरीदने का अंतिम निर्णय लेने से पहले इन दोनों गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने का सुझाव देते हैं। अगर आपको एसयूवी स्टाइल के साथ कुछ प्रेक्टिकल फीचर और ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस चाहिए तो फिर फ्रॉन्क्स लेना सही है। लेकिन अगर आप कंफर्ट और स्पेस को अहमियत देते हैं तो फिर डिजायर कार आपके लिए सही रहेगी।

आप मारुति डिजायर और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में से कौनसी कार खरीदना पसंद करेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

दोनों कार में एक जैसे फीचर दिए गए हैं लेकिन डिजायर जेडएक्सआई में वायरलेस फोन चार्जर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं

2024 मारुति डिजायर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसे नए डिजाइन, फीचर और जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर कार के करीब है। यहां हमनें डिजायर के टॉप मॉडल से नीचे वाले जेडएक्सआई मैनुअल और मारुति फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) का प्राइस, फीचर, साइज, और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

प्राइस

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) एमटी

8.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

8.93 लाख रुपये

कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

मारुति फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) की कीमत 2024 डिजायर जेडएक्सआई से महज 4,000 रुपये ज्यादा है।

साइज

 

2024 मारुति डिजायर

मारुति फ्रॉन्क्स

अंतर

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

अंतर नहीं

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1765 मिलीमीटर

(-30 मिलीमीटर)

ऊंचाई

1525 मिलीमीटर

1550 मिलीमीटर

(-25 मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

(-70 मिलीमीटर)

बूट स्पेस

382 लीटर

308 लीटर

+74 लीटर

2024 Maruti Dzire ZXi Side

  • 2024 डिजायर और फ्रॉन्क्स की लंबाई एक समान है, जबकि फ्रॉन्क्स का व्हीलबेस 70 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है।

  • फ्रॉन्क्स डिजायर 2024 मॉडल से 30 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 25 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

  • हालांकि डिजायर में सेडान बॉडी स्टाइल के चलते 74 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जिससे आप विकंड ट्रिप में इसमें ज्यादा ट्रॉली बैग ले जा सकते हैं।

इंजन

 

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ)

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

24.79 किलोमीटर प्रति लीटर

21.79 किलोमीटर प्रति लीटर

2024 Maruti Dzire ZXi Rear

  • न्यू डिजायर में नया जेड सीरीज 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स में मारुति का के-सीरीज 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पुरानी स्विफ्ट और डिजायर में उपलब्ध था।

  • फ्रॉन्क्स का इंजन डिजायर से 8 पीएस ज्यादा पावर देता है, जबकि इनका टॉर्क आउटपुट करीब-करीब एक समान है।

  • दोनों मारुति कार में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

  • 2024 मारुति डिजायर का माइलेज फ्रॉन्क्स से ज्यादा है।

Maruti Fronx

  • फ्रॉन्क्स टॉप मॉडल में 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

फीचर

फीचर

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ)

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स

  • ऑटो-एलईडी मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन

  • बेज सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • फुटवेल लाइटिंग

  • डुअल-टोन ब्लैक और मैरून डैशबोर्ड

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • रियर पार्सल ट्रे

कंफर्ट

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • ऑटोमैटिक एसी

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • डे-नाइट आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर व्यू कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

2024 Maruti Dzire ZXi Dashboard

  • डिजायर 2024 मॉडल और फ्रॉन्क्स कार की फीचर लिस्ट एक जैसी ही है, हालांकि डिजायर में वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

Maruti Fronx Delta Plus

  • दोनों गाड़ी में 7-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, और ऑटोमेटिक हेडलाइट दी गई है।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2024 डिजायर और फ्रॉन्क्स दोनों में 6 एयरबैग, ईएससी, और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि फ्रॉन्क्स में रियर पार्किंग कैमरा का अभाव है, जबकि डिजायर जेडएक्सआई में ये फीचर दिया गया है।

कौनसी कार खरीदें?

2024 Maruti Dzire ZXi Front

इस कंपेरिजन के बाद यह एकदम साफ हो गया है कि 2024 मारुति डिजायर में ना केवल वायरलेस फोन चार्जर और रियर व्यू कैमरा जैसे अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं, बल्कि इसमें 74 लीटर का अतिरिक्त बूट स्पेस भी मिलता है जिससे इसमें आप लंबी ट्रिप के लिए अतिरिक्त सामान ले जा सकते हैं। वहीं फ्रॉन्क्स का साइज बड़ा है और इसमें ज्यादा पावरफुल 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इसका माइलेज डिजायर से कम है।

मारुति सुज़ुकी डिजायर 2024 मॉडल और फ्रॉन्क्स दोनों की राइड क्वालिटी कंफर्टेबल है, हालांकि फ्रॉन्क्स का सस्पेंशन सेटअप ज्यादा बेलेंस्ड है जबकि डिजायर का सस्पेंशन सेटअप सॉफ्ट है। हम आपको कार खरीदने का अंतिम निर्णय लेने से पहले इन दोनों गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने का सुझाव देते हैं। अगर आपको एसयूवी स्टाइल के साथ कुछ प्रेक्टिकल फीचर और ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस चाहिए तो फिर फ्रॉन्क्स लेना सही है। लेकिन अगर आप कंफर्ट और स्पेस को अहमियत देते हैं तो फिर डिजायर कार आपके लिए सही रहेगी।

आप मारुति डिजायर और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में से कौनसी कार खरीदना पसंद करेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

दोनों कार में एक जैसे फीचर दिए गए हैं लेकिन डिजायर जेडएक्सआई में वायरलेस फोन चार्जर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं

2024 मारुति डिजायर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसे नए डिजाइन, फीचर और जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर कार के करीब है। यहां हमनें डिजायर के टॉप मॉडल से नीचे वाले जेडएक्सआई मैनुअल और मारुति फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) का प्राइस, फीचर, साइज, और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

प्राइस

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) एमटी

8.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

8.93 लाख रुपये

कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

मारुति फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) की कीमत 2024 डिजायर जेडएक्सआई से महज 4,000 रुपये ज्यादा है।

साइज

 

2024 मारुति डिजायर

मारुति फ्रॉन्क्स

अंतर

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

अंतर नहीं

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1765 मिलीमीटर

(-30 मिलीमीटर)

ऊंचाई

1525 मिलीमीटर

1550 मिलीमीटर

(-25 मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

(-70 मिलीमीटर)

बूट स्पेस

382 लीटर

308 लीटर

+74 लीटर

2024 Maruti Dzire ZXi Side

  • 2024 डिजायर और फ्रॉन्क्स की लंबाई एक समान है, जबकि फ्रॉन्क्स का व्हीलबेस 70 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है।

  • फ्रॉन्क्स डिजायर 2024 मॉडल से 30 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 25 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

  • हालांकि डिजायर में सेडान बॉडी स्टाइल के चलते 74 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जिससे आप विकंड ट्रिप में इसमें ज्यादा ट्रॉली बैग ले जा सकते हैं।

इंजन

 

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ)

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

24.79 किलोमीटर प्रति लीटर

21.79 किलोमीटर प्रति लीटर

2024 Maruti Dzire ZXi Rear

  • न्यू डिजायर में नया जेड सीरीज 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स में मारुति का के-सीरीज 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पुरानी स्विफ्ट और डिजायर में उपलब्ध था।

  • फ्रॉन्क्स का इंजन डिजायर से 8 पीएस ज्यादा पावर देता है, जबकि इनका टॉर्क आउटपुट करीब-करीब एक समान है।

  • दोनों मारुति कार में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

  • 2024 मारुति डिजायर का माइलेज फ्रॉन्क्स से ज्यादा है।

Maruti Fronx

  • फ्रॉन्क्स टॉप मॉडल में 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

फीचर

फीचर

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ)

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स

  • ऑटो-एलईडी मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन

  • बेज सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • फुटवेल लाइटिंग

  • डुअल-टोन ब्लैक और मैरून डैशबोर्ड

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • रियर पार्सल ट्रे

कंफर्ट

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • ऑटोमैटिक एसी

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • डे-नाइट आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर व्यू कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

2024 Maruti Dzire ZXi Dashboard

  • डिजायर 2024 मॉडल और फ्रॉन्क्स कार की फीचर लिस्ट एक जैसी ही है, हालांकि डिजायर में वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

Maruti Fronx Delta Plus

  • दोनों गाड़ी में 7-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, और ऑटोमेटिक हेडलाइट दी गई है।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2024 डिजायर और फ्रॉन्क्स दोनों में 6 एयरबैग, ईएससी, और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि फ्रॉन्क्स में रियर पार्किंग कैमरा का अभाव है, जबकि डिजायर जेडएक्सआई में ये फीचर दिया गया है।

कौनसी कार खरीदें?

2024 Maruti Dzire ZXi Front

इस कंपेरिजन के बाद यह एकदम साफ हो गया है कि 2024 मारुति डिजायर में ना केवल वायरलेस फोन चार्जर और रियर व्यू कैमरा जैसे अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं, बल्कि इसमें 74 लीटर का अतिरिक्त बूट स्पेस भी मिलता है जिससे इसमें आप लंबी ट्रिप के लिए अतिरिक्त सामान ले जा सकते हैं। वहीं फ्रॉन्क्स का साइज बड़ा है और इसमें ज्यादा पावरफुल 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इसका माइलेज डिजायर से कम है।

मारुति सुज़ुकी डिजायर 2024 मॉडल और फ्रॉन्क्स दोनों की राइड क्वालिटी कंफर्टेबल है, हालांकि फ्रॉन्क्स का सस्पेंशन सेटअप ज्यादा बेलेंस्ड है जबकि डिजायर का सस्पेंशन सेटअप सॉफ्ट है। हम आपको कार खरीदने का अंतिम निर्णय लेने से पहले इन दोनों गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने का सुझाव देते हैं। अगर आपको एसयूवी स्टाइल के साथ कुछ प्रेक्टिकल फीचर और ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस चाहिए तो फिर फ्रॉन्क्स लेना सही है। लेकिन अगर आप कंफर्ट और स्पेस को अहमियत देते हैं तो फिर डिजायर कार आपके लिए सही रहेगी।

आप मारुति डिजायर और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में से कौनसी कार खरीदना पसंद करेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

दोनों कार में एक जैसे फीचर दिए गए हैं लेकिन डिजायर जेडएक्सआई में वायरलेस फोन चार्जर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं

2024 मारुति डिजायर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसे नए डिजाइन, फीचर और जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर कार के करीब है। यहां हमनें डिजायर के टॉप मॉडल से नीचे वाले जेडएक्सआई मैनुअल और मारुति फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) का प्राइस, फीचर, साइज, और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

प्राइस

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई एमटी

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) एमटी

8.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

8.93 लाख रुपये

कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

मारुति फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) की कीमत 2024 डिजायर जेडएक्सआई से महज 4,000 रुपये ज्यादा है।

साइज

 

2024 मारुति डिजायर

मारुति फ्रॉन्क्स

अंतर

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

अंतर नहीं

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1765 मिलीमीटर

(-30 मिलीमीटर)

ऊंचाई

1525 मिलीमीटर

1550 मिलीमीटर

(-25 मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

(-70 मिलीमीटर)

बूट स्पेस

382 लीटर

308 लीटर

+74 लीटर

2024 Maruti Dzire ZXi Side

  • 2024 डिजायर और फ्रॉन्क्स की लंबाई एक समान है, जबकि फ्रॉन्क्स का व्हीलबेस 70 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है।

  • फ्रॉन्क्स डिजायर 2024 मॉडल से 30 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 25 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

  • हालांकि डिजायर में सेडान बॉडी स्टाइल के चलते 74 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जिससे आप विकंड ट्रिप में इसमें ज्यादा ट्रॉली बैग ले जा सकते हैं।

इंजन

 

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ)

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

24.79 किलोमीटर प्रति लीटर

21.79 किलोमीटर प्रति लीटर

2024 Maruti Dzire ZXi Rear

  • न्यू डिजायर में नया जेड सीरीज 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स में मारुति का के-सीरीज 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पुरानी स्विफ्ट और डिजायर में उपलब्ध था।

  • फ्रॉन्क्स का इंजन डिजायर से 8 पीएस ज्यादा पावर देता है, जबकि इनका टॉर्क आउटपुट करीब-करीब एक समान है।

  • दोनों मारुति कार में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

  • 2024 मारुति डिजायर का माइलेज फ्रॉन्क्स से ज्यादा है।

Maruti Fronx

  • फ्रॉन्क्स टॉप मॉडल में 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

फीचर

फीचर

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ)

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स

  • ऑटो-एलईडी मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन

  • बेज सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • फुटवेल लाइटिंग

  • डुअल-टोन ब्लैक और मैरून डैशबोर्ड

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • रियर पार्सल ट्रे

कंफर्ट

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • ऑटोमैटिक एसी

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • डे-नाइट आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर व्यू कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डिफॉगर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

2024 Maruti Dzire ZXi Dashboard

  • डिजायर 2024 मॉडल और फ्रॉन्क्स कार की फीचर लिस्ट एक जैसी ही है, हालांकि डिजायर में वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

Maruti Fronx Delta Plus

  • दोनों गाड़ी में 7-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, और ऑटोमेटिक हेडलाइट दी गई है।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2024 डिजायर और फ्रॉन्क्स दोनों में 6 एयरबैग, ईएससी, और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि फ्रॉन्क्स में रियर पार्किंग कैमरा का अभाव है, जबकि डिजायर जेडएक्सआई में ये फीचर दिया गया है।

कौनसी कार खरीदें?

2024 Maruti Dzire ZXi Front

इस कंपेरिजन के बाद यह एकदम साफ हो गया है कि 2024 मारुति डिजायर में ना केवल वायरलेस फोन चार्जर और रियर व्यू कैमरा जैसे अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं, बल्कि इसमें 74 लीटर का अतिरिक्त बूट स्पेस भी मिलता है जिससे इसमें आप लंबी ट्रिप के लिए अतिरिक्त सामान ले जा सकते हैं। वहीं फ्रॉन्क्स का साइज बड़ा है और इसमें ज्यादा पावरफुल 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इसका माइलेज डिजायर से कम है।

मारुति सुज़ुकी डिजायर 2024 मॉडल और फ्रॉन्क्स दोनों की राइड क्वालिटी कंफर्टेबल है, हालांकि फ्रॉन्क्स का सस्पेंशन सेटअप ज्यादा बेलेंस्ड है जबकि डिजायर का सस्पेंशन सेटअप सॉफ्ट है। हम आपको कार खरीदने का अंतिम निर्णय लेने से पहले इन दोनों गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने का सुझाव देते हैं। अगर आपको एसयूवी स्टाइल के साथ कुछ प्रेक्टिकल फीचर और ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस चाहिए तो फिर फ्रॉन्क्स लेना सही है। लेकिन अगर आप कंफर्ट और स्पेस को अहमियत देते हैं तो फिर डिजायर कार आपके लिए सही रहेगी।

आप मारुति डिजायर और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में से कौनसी कार खरीदना पसंद करेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience