• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर में मारुति बलेनो के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: नवंबर 28, 2024 12:14 pm | स्तुति | मारुति डिजायर

  • 799 Views
  • Write a कमेंट

दोनों ही मारुति कार फीचर लोडेड है, लेकिन डिजायर में पांच ऐसे फीचर दिए गए हैं जो बलेनो में नहीं मिलते हैं

2024 मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी में कई नए फीचर दिए गए हैं जो इसे ना केवल सेगमेंट की दूसरी कारों से अलग बनाते हैं, बल्कि यह फीचर के मामले में इसी प्राइस में आने वाली दूसरे सेगमेंट की कारों को भी कड़ी टक्कर देती है। चूंकि इसकी प्राइस मारुति बलेनो के काफी करीब है, ऐसे में यहां हमनें नई मारुति डिजायर में मिलने वाले पांच ऐसे फीचर का जिक्र किया है जो मारुति बलेनो में नहीं दिए गए हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में आगे:

सिंगल-पेन सनरूफ

New Maruti Dzire single-pane sunroof

नई मारुति डिजायर कार में सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल पेन सनरूफ फीचर दिया गया है। यह प्रीमियम फीचर इस गाड़ी के केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस में मिलता है।

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

New Maruti Dzire has 6 airbags (as standard)

मारुति बलेनो और नई मारुति डिजायर दोनों कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं। हालांकि, बलेनो में यह फीचर केवल टॉप से नीचे वाले जेटा वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, जबकि डिजायर कार में छह एयरबैग सभी वेरिएंट के साथ दिए गए हैं।

वायरलेस फोन चार्जर

New Maruti Dzire wireless phone charger

नई मारुति डिजायर कार में वायरलेस फोन चार्जर फीचर दिया गया है, यह एक ऐसा फीचर है जो नए व मॉडर्न कार खरीददार अपनी गाड़ी में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। यह फीचर इसमें टॉप से नीचे वाले जेडएक्सआई वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।

यह भी पढ़ें : 2024 मारुति डिजायर: सेडान कार के रियर सीट कंफर्ट को लेकर क्या है हमारी राय, जानिए यहां

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 

New Maruti Dzire gets a TPMS

मारुति बलेनो के मुकाबले नई मारुति डिजायर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) दिया गया है। यह फीचर इस गाड़ी के जेडएक्सआई वेरिएंट में मिलता है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) फीचर बेहतर सुरक्षा के लिए ड्राइवर को टायर के प्रेशर में होने वाले महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में सचेत करता है।

बड़ा बूट स्पेस

New Maruti Dzire boot space

मारुति डिजायर सेडान में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, ऐसे में इसमें लंबी दूरी के सफर के लिए एक्स्ट्रा बैग रखे जा सकते हैं। जबकि, मारुति बलेनो हैचबैक कार में 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

मारुति डिजायर : प्राइस व कंपेरिजन

न्यू जनरेशन मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर से है। इसका कंपेरिजन 2024 होंडा अमेज से भी रहेगा जिसे 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience