• English
  • Login / Register

मई 2024 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: मारुति ब्रेजा ग्राहकों की पहली पसंद, जानिए टाटा नेक्सन को मिला कौनसा स्थान

प्रकाशित: जून 12, 2024 11:43 pm । भानुमारुति ब्रेजा

  • 521 Views
  • Write a कमेंट

मई 2024 का इंडियन कार सेल्स रिजल्ट सामने आ चुका है जिसमें मारुति ब्रेजा भारत की टॉप सेलिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी है। पिछले महीने पूरे देश में कुल 55,000 सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें बिकी ​और सेगमेंट की मासिक ग्रोथ में 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। किस कार को मिले कितने बिक्री ​के आंकड़े? ये आप जानेंगे आगे: 

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर

 

मई 2024

अप्रैल 2024

मंथली ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर(%)

पिछले साल का मार्केट शेयर ( %)

ईयरली मार्केट शेयर (%)

पिछले 6 महीने की औसत बिक्री

मारुति ब्रेज़ा

14186

17113

-17.1

25.57

24.03

1.54

14839

टाटा नेक्सन

11457

11168

2.58

20.65

25.87

-5.22

14501

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

10000

4003

149.81

18.02

9.19

8.83

3889

हुंडई वेन्यू

9327

9120

2.26

16.81

18.32

-1.51

10177

किआ सोनेट

7433

7901

-5.92

13.4

14.8

-1.4

7288

निसान मैग्नाइट

2211

2404

-8.02

3.98

4.69

-0.71

2555

रेनो काइगर

850

1059

-19.73

1.53

3.07

-1.54

884

कुल बिक्री

55464

52768

5.1

99.96

 

 

 


Maruti Brezza

  • मारुति ब्रेजा की मासिक बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज होने के बावजूद पिछले महीने ये सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही। पिछले महीने मारुति ने ब्रेजा की 14,000 यूनिट्स बेची। वर्तमान में मारुति ब्रेजा का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत है। 
  • 11,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़ो के साथ टाटा नेक्सन देश की लगातार तीसरी बार दूसरी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार रही। इसकी हर महीने की डिमांड स्थिर बनी हुई है वहीं इसका सालाना मार्केट शेयर 5 प्रतिशत गिरा भी है। बता दें कि इसमें टाटा नेक्सन और टाटा नेक्सन ईवी दोनों के आंकड़े शामिल है।

Mahindra XUV 3XO Front

  • चूंकि महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ की ​मई 2024 से डिलीवरी शुरू कर दी है,ऐसे में इसकी मासिक सेल्स 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि इससे पहले ये एक्सयूवी300 नाम से बिक रही थी। पिछले महीने महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की 10,000 यूनिट्स डिस्पैच की गई। 
  • हर महीने मिल रही अच्छी डिमांड के कारण हुंडई वेन्यू को मई 2024 में 9000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। हालांकि ये आंकड़े वेन्यू की पिछले 6 महीनों की औसत बिक्री से कम ही रहे। बता दें कि इनमें रेगुलर वेन्यू और वेन्यू एन लाइन दोनों के आंकड़े शामिल है।  

Kia Sonet

  • इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर आई किआ सोनेट को मई 2024 में 7000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। हालांकि इसकी मासिक बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है और मई 2024 में इसकी बिक्री पिछले 6 महीनों की औसत बिक्री के बराबर ही रही। 
  • मई 2024 में निसान मैग्नाइट को 2000 ग्राहक मिले जिसकी मासिक बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। दूसरी तरह रेनो काइगर 1000 से ज्यादा यूनिट्स के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाई। रेनो की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का वर्तमान मार्केट शेयर महज 1.5 प्रतिशत ही है। 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience