• English
    • Login / Register

    सब-4 मीटर एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: दिसंबर 2024 में मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू रही टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

    प्रकाशित: जनवरी 10, 2025 05:44 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

    • 1.3K Views
    • Write a कमेंट

    मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी कार की लिस्ट में पहले नंबर पर रही, जबकि टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू को दूसरा और तीसरा स्थान मिला

    Sub 4-m sales in December 2024

    दिसंबर महीने की सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है। पिछले महीने इस सेगमेंट की सेल्स में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। किआ सोनेट की सेल्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही जबकि मारुति ब्रेजा की ग्रोथ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ। यहां देखिए दिसंबर 2024 में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़े:

     

    दिसंबर 2024

    नवंबर 2024

    मासिक ग्रोथ (%)

    वर्तमान मार्केट शेयर (%)

    पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

    सालाना मार्केट शेयर (%)

    औसत बिक्री (6 महीने

    मारुति ब्रेजा

    17336

    14918

    16.2

    31.99

    28.48

    3.51

    15641

    टाटा नेक्सन

    13536

    15329

    -11.69

    24.98

    33.89

    -8.91

    13303

    हुंडई वेन्यू

    10265

    9754

    5.23

    18.94

    23.02

    -4.08

    9788

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    7000

    7656

    -8.56

    12.91

    7.87

    5.04

    8953

    किआ सोनेट

    3337

    9255

    -63.94

    6.15

    0.02

    6.13

    9773

    निसान मैग्नाइट

    2117

    2342

    -9.6

    3.9

    4.76

    -0.86

    2323

    रेनो काइगर

    594

    779

    -23.74

    1.09

    1.91

    -0.82

    942

    कुल

    54185

    60033

    -9.74

     

     

     

     

    • सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी कार की लिस्ट में मारुति ब्रेजा पहले नंबर पर है और पिछले महीने इसकी 17,300 से ज्यादा यूनिट बिकी। इसकी मासिक सेल्स ग्रोथ 16 प्रतिशत से ज्यादा है। मारुति ब्रेजा की सालाना ग्रोथ 3.5 प्रतिशत रही।

    • टाटा नेक्सन लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और दिसंबर में इसकी 13,500 से ज्यादा यूनिट बिकी। इसकी मासिक सेल्स में करीब 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, वहीं सालाना मार्केट शेयर करीब 9 प्रतिशत गिरा।

    • हुंडई ने वेन्यू की 10,200 से ज्यादा यूनिट डिस्पैच की और इसकी मासिक सेल्स ग्रोथ 5 प्रतिशत से ज्यादा रही। हालांकि इसके सालाना मार्केट शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है।

    यह भी पढ़ें: जीप मेरेडियन लिमिटेड (ओ) 4x4 वेरिएंट फिर से हुआ लॉन्च,कीमत 36.79 लाख रुपये

    • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की 7,000 यूनिट बिकी जो नवंबर की तुलना में करीब 8.5 प्रतिशत कम थी। हालांकि दिसंबर 2023 के मुकाबले दिसंबर 2024 में इसका मार्केट शेयर करीब 5 प्रतिशत बढ़ा है।

    • किआ सोनेट की मासिक सेल्स में सबसे ज्यादा करीब 64 प्रतिशत गिरावट दर्ज हुई है, जबकि सालाना सेल्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    यह भी पढ़ें: ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार

    • निसान ने मैग्नाइट कार की 2100 से ज्यादा यूनिट डिस्पैच की, लेकिन इसकी मासिक सेल्स में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। दिसंबर 2024 में इसकी सेल्स पिछले छह महीनों की औसत सेल्स से भी कम थी और पिछले महीने इसका मार्केट शेयर करीब 4 प्रतिशत रहा।

    • रेनो काइगर इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर है और यह 4 डिजिट सेल्स का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। काइगर की मासिक सेल्स में करीब 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, जबकि सालाना मार्केट शेयर करीब एक प्रतिशत रहा।

    यह भी देखें: मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience