• English
    • Login / Register

    मारुति बलेनो सिग्मा वेरिएंट एनालिसिस: क्या इस एंट्री लेवल वेरिएंट में है वैल्यु फॉर मनी फैक्टर, जानिए यहां

    प्रकाशित: मार्च 07, 2022 05:41 pm । भानुमारुति बलेनो

    • 868 Views
    • Write a कमेंट

    Maruti Baleno Sigma Variant Analysis: Should You Consider The Entry-Level Variant?

    अपडेट मिलने के बाद मारुति बलेनो की प्राइस में हल्का सा इजाफा हो गया है। लेकिन नई बलेनो का एंट्री लेवल वेरिएंट अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से अब भी सस्ता है। इसके अलावा बलेनो के बेस वेरिएंट में मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से ज्यादा फीचर्स भी दिए गए हैं मगर क्या इसमें है वैल्यु फॉर मनी फैक्टर? ये आप जानेंगे आगे:

    वेरिएंट

    1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल

    1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी

    सिग्मा

    6.35 लाख रुपये

    -

    डेल्टा

    7.19 लाख रुपये

    7.69 लाख रुपये

    कीमत में अंतर

    84,000

     

    बलेनो सिग्मा वेरिएंट्स की खूबियां

    मारुति बलेनो में क्लाइमेट कंट्रोल,की लेस एंट्री और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज का फीचर भी दिया गया है। एक एंट्री लेवल वेरिंएट होने के नाते भी इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं और टाइट बजट में इसे खरीदा जा सकता है 

    2022 maruti baleno

    बलेनो सिग्मा वेरिंएट की फीचर लिस्ट इस प्रकार से है:

     

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट फीचर्स

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी

    हाइलाइट फीचर्स

    • हैलोजन हेडलाइट्स

    • एलईडी टेल लैंप्स

    • बॉडी कलर्ड बंपर

    • फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • पावर विंडो

    • कीलेस एंट्री

    • ऑटो एसी

    • उपलब्ध नहीं

    • डुअल फ्रंट एयरबैग

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • एबीएस के साथ ईबीडी

    • आईएसओफिक्स

    अन्य फीचर्स

    • 15 इंच के स्टील व्हील

    • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

    • रियर डिफॉगर

     
    • ब्रेक असिस्ट

    डेल्टा वेरिएंट में अपग्रेड करने पर मिलने वाले फीचर्स

    • फुल व्हील कवर

    • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और डोर हैंडल

    • रियर पार्सल शेल्फ

    • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

    • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • 7-इंच स्मार्टप्ले स्टडी

    • 4-स्पीकर

    • ईएसपी हिल होल्ड के साथ (केवल एएमटी)

    बलेनो सिग्मा में कमियां 

    Maruti Baleno Sigma Variant Analysis: Should You Consider The Entry-Level Variant?

    भले ही इसमें अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के एंट्री लेवल वेरिएंट्स से ज्यादा फीचर्स दिए गए हों फिर भी इसमें जरूरत के हिसाब से पावर्ड ओआरवीएम्स और फैक्ट्री फिटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स की कमी है जो इससे अगले वेरिएंट में आपको मिल जाएंगे।  

    वेरिएंट

    निष्कर्ष

    सिग्मा

    जरूरत के सभी बेसिक फीचर्स मौजूद और टाइट बजट वालों के लिए सही चॉइस।

    डेल्टा

    एंट्री लेवल एएमटी वेरिएंट जिसकी प्राइस थोड़ी ज्यादा।

    जेटा

    बेस्ट वैल्यु ऑफर करता है ये वेरिएंट।

    अल्फा

    सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के लिए चुनें इसे।

    यह भी पढ़ें:2022 मारुति बलेनो Vs हुंडई आई20 Vs टाटा अल्ट्रोज Vs होंडा जैज Vs फोक्सवैगन पोलो Vs 2022 टोयोटा ग्लैंजा : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    was this article helpful ?

    मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience