मारूति आॅल्टो ने छुआ 30 लाख की बिक्री का आंकड़ा
प्रकाशित: मार्च 03, 2016 01:43 pm । sumit
- 21 Views
- Write a कमेंट
कहते हैं सफलता की कोई सीमा नहीं होती और उसकी भूख हमेशा बनाए रखनी चाहिए। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मारूति सुजु़की ने। यह बात तो किसी से छुपी नहीं कि मारूति की पहली हैचबैक कार आॅल्टो देशभर में काफी पाॅपुलर और जानी-पहचानी कार है। लेकिन इस कार ने अब एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कंपनी ने देशभर में 30 लाख आॅल्टो बेचने में सफलता हासिल की है। कहना गलत न होगा कि आॅल्टो कंपनी की सफलता में एक मील का पत्थर साबित हुई है। आॅल्टो का इतिहास करीब 15 साल पुराना है और इस सफलता ने आॅल्टो को देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा दिया है।
मारूति आॅल्टो की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए मारूति सुजु़की के मार्केटिंग-सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट आर.एस.कल्सी ने बताया कि ‘आॅल्टो को बदलते भारत को प्रतिबिबिंत करते हुए अपडेट किया गया है। शानदार माइलेज, परफाॅर्मेंस, कम कीमत और कम रखरखाव आॅल्टो की सच्चाई बयान करते हैं। यह एक छोटी और स्पोर्टी डिजायन वाली कार है जिसे ग्राहकों ने खासा पसंद किया है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने आॅल्टो में नई तकनीक, फीचर्स और डिजायन की पेशकश की है। आॅल्टो में अब एयरबैग व आॅटो गियर शिफ्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं जो हाई सेगमेंट वाली कारों में दिए जाते हैं। इन प्रयासों से ही कंपनी को ग्राहकों में अपनी पैठ बनाने और ब्रांड को लोकप्रिय बनाने में मदद मिली है।’
आॅल्टो को मिली बेशुमार सफलता के पीछे कंपनी की मेहनत साफ नज़र आती है। कंपनी ने समय-समय पर उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से इस कार में अपडेट किए हैं। साल 2000 में लाॅन्च हुई इस एंट्री लेवल हैचबैक में उस समय 0.8 लीटर का इंजन दिया गया था जो अब 1.0 लीटर इंजन में तब्दील हो चुका है। कहना गलत न होगा कि इस कार ने देश के सभी ग्राहकों को पूरी तरह संतुष्ट किया है। बाद में हुंडई सेंट्रो और मारूति वैगनआर के लाॅन्च होने के बाद इसका क्रेज थोड़ा कम हुआ था, लेकिन सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसके बेस वेरिएंट में आॅप्शनल एयरबैग शामिल करने के बाद यह माॅडल फिर से सुर्खियों में छा गया।
इससे पहले मारूति 800 सबसे ज्यादा पाॅपुलर कार थी जिसे 2012 में डिस्कंटीन्यू किया गया था। वर्तमान समय में आॅल्टो 800 और आॅल्टो के10 इस रैंज में उपलब्ध माॅडल हैं। अभी 0.8 लीटर के साथ आॅल्टो 800 और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ के-10 बाजार में उपलब्ध है। एक आश्चर्य में डालने वाली बात यह है कि 15 साल पहले लाॅन्च हुए आॅल्टो को 2.99 लाख रूपए के साथ लाॅन्च किया गया था और इतने साल बाद भी इसके बेस वेरिएंट की कीमत करीब इतनी ही है।
तब से अब तक मारूति आॅल्टो कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट बना हुआ है। भारत में बेची गई 30 लाख यूनिट के अलावा कंपनी ने दुनियाभर में इसकी 3.8 लाख से ज्यादा कारें एक्सपोर्ट भी की है। श्रीलंका, अल्जीरिया, चिली, यूके और नीदरलैंड जैसे देशों में आज भी इसकी मांग बनी हुई है।
यह भी पढ़ें :