Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ऑल्टो के10 vs मारुति एस-प्रेसो vs रेनो क्विड: ऑफ-रोड कम्पेरिज़न

संशोधित: मार्च 23, 2020 07:12 pm | nikhil | मारुति ऑल्टो के10 2014-2020

आज के हमारे इस टॉपिक से शायद आप हैरान होंगे और शायद कभी आपने ऐसे कम्पेरिज़न की अपेक्षा नहीं की होगी। 'ऑफ-रोड' और 'एसयूवी' दो ऐसे शब्द हैं जो हाथ से हाथ मिलाएं चलते हैं लेकिन वास्तव में, ज्यादातर एसयूवी कारें शायद ही कभी ऑफ-रोडिंग इलाकों में उतरती हैं। भारत के सुदूर, पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकनाश तह मारुति सुजुकी ऑल्टो जैसी छोटी हैचबैक जिनका इन दुर्गम स्थानों पर प्रयोग किया जा रहा है। पिछले कई सालों से मारुति ऑल्टो ने ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में मिलावटी ईंधन, ओवरलोडिंग, खराब सड़कें, स्लश, पहाड़ी रास्तें जैसी कई ऐसी चीज़े सहती आ रही है जिसके लिए कभी इसे बनाया नहीं गया था।

देखा जाए तो इस तरह की कारों में भी कई ऐसी चीज़ें हैं जो इन्हें ऑफ-रोडिंग के हिसाब से कुछ हद तक अनुकूल बनाती है। जैसे कि इन कारों का वजन कम है, इनका व्हीलबेस छोटा है और साथ ही इन्हें ठीक करना आसान है।

अब देश में ऑल्टो के कई अन्य विकल्प भी उपलब्ध है। इनमें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और रेनो क्विड शामिल हैं। ये भी ऑल्टो की तरह ही एंट्री लेवल कारें हैं और इन्हें भी मुख्य रूप से सिटी पर्पस के हिसाब से ही बनाया गया है। लेकिन ऑल्टो की तुलना में ये दोनों कारें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। लेकिन क्या इससे ये ऑल्टो को हारने में सक्षम हैं? आईये जानें:-

द चैलेंज:-

हमारी इस चुनौती में चार टेस्ट शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक टेस्ट के अपने अलग पॉइंट्स है।

1. इंजन ब्रेकिंग टेस्ट (अधिकतम: 3 पॉइंट्स | न्यूनतम: 1 पॉइंट )

इस टेस्ट के दौरान हमने फर्स्ट गियर में तीनो कारों को एक-एक ढलान से उतारा। यह एक ऐसा टेस्ट था जिसमे ड्राइवर ब्रेक का उपयोग नहीं कर सकता था यानी ड्राइवर को केवल इंजन ब्रेकिंग पर ही निर्भर होना था। हमारी फिनिश लाइन तक पहुंचने में जिस कार की स्पीड सबसे कम रही उसे सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिले हैं।

2. ब्रेकिंग टेस्ट (अधिकतम: 3 पॉइंट्स | न्यूनतम: 1 पॉइंट )

40 किमी/घंटे की रफ्तार पर बजरी पर किए गए इस टेस्ट में एक निश्चित पॉइंट के बाद ब्रेक अप्लाई करने थे। इस दौरान जो भी कार सबसे कम दूरी पर रुकती है उसे सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिले हैं।

3. राइड क्वालिटी टेस्ट (अधिकतम: 3 पॉइंट्स | न्यूनतम: 1 पॉइंट )

कार की राइड क्वालिटी टेस्ट करने के लिए हमने तीनो कारों को 40किमी/घंटा की स्पीड पर रफ़ सरफेस/टेर्रिन पर चलाया और इस दौरान को-ड्राइवर डॉट-से-डॉट जोड़ने का गेम खेलता रहा। अंत में डॉट कनेक्टिंग शीट में जितनी सफाई मिली उस कार को सबसे ज्यादा अंक मिलें।

4. हिल क्लाइंब टेस्ट (अधिकतम: 3 पॉइंट्स | न्यूनतम: 1 पॉइंट )

इस टेस्ट में सभी कारों को चट्टान, पत्थर, बजरी और महीन रेत वाली चढाई का सामना करना था वो भी चार लोगो के अंदर बैठे होने पर! फिनिश लाइन तक सबसे पहले पहुंचने वाली कार को सबसे ज्यादा अंक मिलें।

तो रिजल्ट जानने के लिए एक्ससाइटेड हैं? हाँ, लेकिन इतनी आसानी से लड्डू हाथ लग जाये तो मज़ा ही क्या! नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें और जानें की हमारे इस चैलेंज में किस कार ने मारी बाजी।

यहां जानें: मारुति ऑल्टो के10 की ऑन-रोड प्राइस

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 2441 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ऑल्टो के10 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

रेनॉल्ट क्विड

पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति एस-प्रेसो

पेट्रोल24.76 किमी/लीटर
सीएनजी32.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत