• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स2 प्रो पेट्रोल Vs टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस पेट्रोल: दोनों में से कौनसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लेना रहेगा बेहतर? जानिए यहां

प्रकाशित: मई 09, 2024 07:13 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को लॉन्च किया है जिसके डिजाइन को अपडेट देकर कुछ ज्यादा फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन से है जो इस सेगमेंट की फीचर लोडेड कार है। जहां टाटा नेक्सन के बेस वेरिएंट के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बेस वेरिएंट की कीमत काफी अफोर्डेबल है तो वहीं इनके बेस वेरिएंट से ठीक एक उपर वाले वेरिएंट की कीमत लगभग बराबर है। हमनें यहां स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मोर्चे पर टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस वेरिएंट को महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स2 प्रो वेरिएंट को कंपेयर किया है ​जो इस प्रकार से है:

कीमत

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स2 प्रो (पेट्रोल)

टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस (पेट्रोल)

 8.99 लाख रुपये

 9.20 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

  • टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स 2 प्रो पेट्रोल की कीमत 21,000 रुपये कम है। 

डायमेंशंस

डायमेंशंस

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

टाटा नेक्सन

लंबाई

3990  मिलीमीटर

3995  मिलीमीटर

चौड़ाई

1821  मिलीमीटर

1804  मिलीमीटर

ऊंचाई

1647  मिलीमीटर

1620  मिलीमीटर

व्हीलबेस

2600  मिलीमीटर

2498  मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस 

201  मिलीमीटर

208  मिलीमीटर

बूट स्पेस

364 लीटर

382 लीटर

  • एक्सयूवी3एक्सओ के मुकाबले टाटा नेक्सन 5 मिलीमीटर लंबी है मगर नेक्सन के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ 17 मिलीमीटर चौड़ी और 27 मिलीमीटर ऊंची कार है। 
  • लंबाई में कम होने के बावजूद भी नेक्सन के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ का व्हीलबेस इससे 102 मिलीमीटर ज्यादा है। लेकिन नेक्सन में 18 लीटर का एडिशनल बूट स्पेस भी मिलता है। 
  • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले टाटा नेक्सन का ग्राउंड क्लीयरेंस 7 मिलीमीटर ज्यादा ऊंचा है। 

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ टर्बो-पेट्रोल एटी vs हुंडई वेन्यू एन लाइन डीसीटी: परफॉर्मेंस कंपेरिजन

पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स2 प्रो

टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

112  पीएस

120  पीएस

टॉर्क

200 एनएम

170 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

  • टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ दोनों में ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है लेकिन एक्सयूवी3एक्सओ के मुकाबले नेक्सन का इंजन 8 पीएस की ज्यादा पावर देता है जबकि एक्सयूवी 3एक्सओ का इंजन 30 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। 
  • एक्सयूवी 3एक्सओ का टर्बो पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है तो वहीं नेक्सन के स्मार्ट प्लस वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल ट्रां​समिशन का ऑप्शन दिया गया है। 
  • बता दें कि नेक्सन के टॉप लाइन वेरिएंट्स में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

फ़ीचर हाइलाइट्स

फीचर्स

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स2 प्रो

टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस

एक्सटीरियर

  • प्रोजेक्टर हैलोजन हेडलाइट्स

  • टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललाइट्स

  • व्हील कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स

  • रूफ एंटीना

  • एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललाइट्स

  • 16 इंच के स्टील व्हील्स

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड

  • ब्लैक फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • ऑल ब्लैक डैशबोर्ड

  • ब्लैक फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

कंफर्ट फीचर्स

  • मैनुअल ए.सी

  • रियर एसी वेंट

  • सनरूफ़

  • ऑल 4 पावर विंडो

  • फ्रंट और सेकंड रो की सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • इले​क्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • फ्रंट यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और रियर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

  • मैनुअल ए.सी

  • ऑल 4 पावर विंडो

  • फ्रंट और सेकंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • इले​क्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • मल्टी ड्राइव मोड - इको, सिटी और स्पोर्ट

इंफोटेनमेंट


  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर


  • 7 इंच की टचस्क्रीन

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी पैसेंजर्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • सभी पैसेंजर्स  के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी पैसेंजर्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • सभी पैसेंजर्स  के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • फ्रंट डिस्क ब्रेक

  • नेक्सन के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स2 प्रो वेरिएंट यहां वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित होता है क्योंकि इसमें आपको रियर एसी वेंट, फ्रंट आर्मरेस्ट और एक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल जाएंगे वो भी 21,000 रुपये कम कीमत देकर। 

  • नेक्सन के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ में 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है मगर इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं दी गई है। दूसरी तरफ नेक्सन में दी गई 7 इंच की टचस्क्रीन के साथ आपको वायर्ड एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी मिल रही है। 
  • एक्सयूवी 3एक्सओ और नेक्सन दोनों कारों में 4 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। दोनों ही एसयूवी कारों में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर), और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • दोनों ही एसयूवी कारों में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि एक्सयूवी 3एक्सओ में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स का एडिशनल फीचर मिलता है तो वहीं नेक्सन में हिल होल्ड असिस्ट का एडिशनल सेफ्टी फीचर दिया गया है। 

निष्कर्ष

टाटा नेक्सन के मुकाबले 21,000 रुपये कम कीमत पर आ रहा महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का एमएक्स2 प्रो वेरिएंट यहां ज्यादा पैसा वसूल ऑप्शन नजर आ रहा है और खासतौर पर यदि आप 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और सनरूफ जैसे फीचर्स चाहते हैं तो फिर ये आपके लिए परफैक्ट रहेगा। इसके अलावा एक्सयूवी 3एक्सओ में आपको ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स का फीचर मिलेगा जबकि नेक्सन में केवल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स ही दिए गए हैं। हालांकि फिर प्रैक्टिकैलिटी के मोर्चे पर आपको एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और एलईडी हेडलैंप्स की कमी महसूस होगी जो आपको नेक्सन स्मार्ट प्लस वेरिएंट में मिल जाती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience