• English
    • Login / Register

    मारुति ऑल्टो के10 हुई ज्यादा सुरक्षित, अब सभी वेरिएंट के साथ 6 एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड

    प्रकाशित: मार्च 03, 2025 12:09 pm । स्तुतिमारुति ऑल्टो के10

    • 125 Views
    • Write a कमेंट

    Maruti Alto K10 Becomes The Most Affordable Car In India With 6 Airbags As Standard

    • इस गाड़ी की फीचर लिस्ट अपडेट नहीं की गई है और इसमें 7-इंच टचस्क्रीन और मैनुअल एसी जैसे फीचर मिलते हैं।

    • इस हैचबैक कार में एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    • इसमें 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 68.5 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क (1.5 पीएस और 2 एनएम ज्यादा) देता है।

    • इसमें सीएनजी पावरट्रेन (57 पीएस/82 एनएम) ऑप्शनल दी गई है।

    • मारुति ऑल्टो के10 की कीमत 4.09 लाख रुपये से 6.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

    मारुति सेलेरियो और ब्रेजा में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) शामिल करने के बाद अब मारुति ऑल्टो के10 को भी नया सेफ्टी अपडेट मिला है। ऑल्टो के10 कार चार वेरिएंट : स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस में उपलब्ध है। नए अपडेट से पहले इन सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग मिलते थे, अब इन वेरिएंट में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, कर्टेन एयरबैग और साइड एयरबैग भी मिलने लगे हैं। इसके अलावा ऑल्टो के10 को कोई नया अपडेट नहीं मिला है।

    अन्य सेफ्टी फीचर

    Maruti Alto K10 gets 6 airbags as standard now

    मारुति ऑल्टो के10 में छह एयरबैग के अलावा एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की 10 सबसे सस्ती सीएनजी कार, देखिए पूरी लिस्ट

    कंफर्ट फीचर

    Maruti Alto K10 dashboard

    ऑल्टो के10 हैचबैक कार में 7-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे कंफर्ट फीचर मिलने जारी है।

    इंजन ऑप्शन

    Alto K10 engine

    मारुति ऑल्टो के10 में 1-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह हैचबैक कार सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन:

    इंजन 

    1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    1-लीटर पेट्रोल + सीएनजी 

    पावर 

    68.5 पीएस 

    57 पीएस 

    टॉर्क 

    91 एनएम 

    82 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी*

    5-स्पीड एमटी 

    सर्टिफाइड माइलेज 

    24.39 किमी/लीटर (एमटी) / 24.90 (एएमटी)

    33.40 किलोमीटर/किलोग्राम 

    *एएमटी = ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन 

    मारुति ऑल्टो के10 का पेट्रोल इंजन अब 1.5 पीएस की ज्यादा पावर और 2 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। हालांकि, इसके सीएनजी ऑप्शन के परफॉर्मेंस आंकड़े पहले जैसे ही हैं।

    प्राइस व कंपेरिजन

    Maruti Alto K10 rear

    मारुति ऑल्टो के10 की कीमत 4.09 लाख रुपये से 6.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड से है। इसे मारुति एस-प्रेसो के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

    यह भी देखें: मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience