मारुति ने एक साल में 20 लाख व्हीकल्स तैयार करने का बनाया रिकॉर्ड
प्रकाशित: दिसंबर 17, 2024 07:18 pm । भानु । मारुति अर्टिगा
- 288 Views
- Write a कमेंट
- मारुति बलेनो,फ्रॉन्क्स,अर्टिगा,वैगन आर और ब्रेजा की 2024 में हुई सबसे ज्यादा मैन्यूफैक्चरिग
- 20 लाख यूनिट्स में से करीब 60 प्रतिशत कारें कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट में हुए मैन्यूफैक्चरर
- भारत में मारुति के हरियाणा के दो और गुजरात में एक प्लांट समेत 3 प्लांट है मौजूद
- मौजूदा समय में इन तीनों प्लांट्स की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी है 23.5 लाख यूनिट्स
भारत की सबसे बड़ी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी ने एक कैलेंडर ईयर में 20 लाख व्हीकल्स तैयार करने का रिकॉर्ड बनाया है। मारुति अर्टिगा कंपनी की 2000000वी कार रही जो बनकर हरियाणा के मानेसर प्लांट से निकली। मारुति ने अक्टूबर 2006 में मानेसर प्लांट में कार मैन्यूफैक्चरिंग शुरू की थी और ऐसा पहली बार हुआ है कंपनी ने अपने इतिहास में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।
इस उपलब्धि का विश्लेषण
2024 में मैन्यूफैक्चर हुई कुल 20 लाख कारों में से करीब 60 प्रतिशत कारों की मैन्यूफैक्चरिंग हरियाणा में हुई जबकि 40 प्रतिशत की मैन्यूफैक्चरिंग गुजरात में हुई। कैलेंडर ईयर 2024 में मारुति बलेनो,फ्रॉन्क्स,अर्टिगा,वैगन आर और ब्रेजा सबसे ज्यादा मैन्यूफैक्चर हुई।
इस उपलब्धि पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी टेक्यूची ने कहा “ 2 मिलियन मैन्यूफैक्चरिंग का मील का पत्थर भारत की मैन्यूफैक्चरिंग की क्षमता और 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है। यह उपलब्धि हमारे सप्लायर और डीलर पार्टनर्स के साथ, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, राष्ट्र निर्माण का समर्थन करने और भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को आत्मनिर्भर और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और वेल्यू चेन पार्टनर्स को उनके निरंतर समर्थन और इस ऐतिहासिक यात्रा का अभिन्न अंग बनने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।”
भारत में मारुति के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स
मारुति के भारत में तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स मौजूद है जिनमें से दो हरियाणा के मानेसर और गुरूग्राम और एक गुजरात के हंसलपुर में स्थित है। कंपनी का मानेसर प्लांट 600 एकड़ में बना है जहां घरेलु और अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए कारें बनती है। मानेसर में तैयार होने वाली कारें लैटिन अमेरिका,मिडिल ईस्ट,अफ्रीका और पड़ोसी एशियाई देशों में एक्सपोर्ट होती है। मौजूदा समय में इन तीनों प्लांट्स में एक साल में 23 लाख यूनिट्स कारें तैयार करने की क्षमता है।
कंपनी 2025 से हरियाणा के खरखोदा में भी एक प्लांट तैयार करने की तैयारी कर रही है। जैसे ही यहां काम शुरू होता है तो इस प्लांट में एक साल में 10 लाख यूनिट्स कारें तैयार हो जाएंगी। बता दें कि मारुति अपने गुजरात प्लांट में भी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें तैयार करेगी।
मारुति की अपकमिंग कारें
मररुति के इस समय भारत में 17 मॉडल्स मौजूद है जिनमें से 9 अरीना लाइनअप के हैं तो वहीं 8 नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचे जाते हैं। 2031 तक कंपनी के इंडिया पोर्टफोलियो में 18 से 28 मॉडल्स होंगे जिनमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी और सबसे पहले ईवीएक्स एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन को उतारा जाएगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful