किआ सिरोस को मिली 20,000 से ज्यादा बुकिंग, डीजल के मुकाबले टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को किया जा रहा है ज्यादा पसंद
मैनुअल वेरिएंट ग्राहकों की पसंदीदा चॉइस बनी हुई है, जबकि कई ग्राहकों ने सिरोस के ऑटोमेटिक वेरिएंट को चुना है
-
किआ सिरोस को 20,000 से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा मिला है।
-
कुल बुकिंग में से 67 प्रतिशत खरीदारों ने 1.5-लीटर डीजल इंजन के मुकाबले 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को चुना है।
-
46 प्रतिशत ग्राहकों ने सिरोस के टॉप वेरिएंट को चुनना पसंद किया है।
-
ऑरोरा ब्लैक पर्ल ग्राहकों की दूसरी सबसे पॉपुलर चॉइस रही है, जबकि ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर ऑप्शन को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।
-
किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
किआ ने सब-4 मीटर एसयूवी सिरोस की बुकिंग जनवरी में लेनी शुरू की थी और इसकी प्राइस 1 फरवरी को साझा की थी। अब इस गाड़ी को 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस गाड़ी के कौनसे वेरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया डालेंगे इस पर एक नजर:
किआ सिरोस बुकिंग पैटर्न
किआ के अनुसार, 67 प्रतिशत ग्राहकों ने सिरोस के डीजल वेरिएंट के मुकाबले पेट्रोल वेरिएंट को चुना। सिरोस में सोनेट वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट को 36 प्रतिशत बुकिंग मिली है, जबकि मैनुअल वेरिएंट ग्राहकों की पसंदीदा चॉइस रही है।
किआ सिरोस के टॉप वेरिएंट को 46 प्रतिशत ग्राहकों ने पसंद किया, जिसमें एचटीएक्स और उससे ऊपर वाले वेरिएंट शामिल रहे। कलर चॉइस की बात करें तो ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर को सबसे ज्यादा 32 प्रतिशत ग्राहकों ने चुना और फिर ऑरोरा ब्लैक पर्ल और फ्रॉस्ट ब्लू कलर को पसंद किया गया।
किआ सिरोस से जुड़ी जानकारी
किआ सिरोस 10 लाख रुपये से कम प्राइस में आने वाली कंपनी की दूसरी एसयूवी कार है। यह गाड़ी छह वेरिएंट : एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में उपलब्ध है। इसमें दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। फ्लैगशिप ईवी9 से इंस्पायर्ड सिरोस कार में वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड हेडलाइट दी गई है। इसकी साइड प्रोफाइल बॉक्सी है और इसका लुक मस्कुलर लगता है।
किआ सिरोस फीचर
सिरोस एसयूवी कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 5-इंच ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन, 8 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, और लेवल-2 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर दिए गए हैं।
किआ सिरोस इंजन ऑप्शन
किआ सिरोस में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/ 172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं । इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
कंपेरिजन
किआ सिरोस का मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, मारुति ब्रेजा, स्कोडा कायलाक, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट से है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति ग्रैंड विटारा के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है।