महिंद्रा एक्सयूवी700 के 81,000 रुपये तक बढ़े दाम, देखिए नई प्राइस लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 12, 2022 02:14 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की कीमतों में दूसरी बार इजाफा कर दिया है। अब इस कार की डिलीवरी नई कीमतों के अनुसार दी जाएगी। हालांकि 8 अक्टूबर 2021 के बाद इसे बुक कराने वाले कस्टमर्स को ही बढ़ी हुई कीमत पर ये कार मिलेगी। यदि दोबारा भी प्राइस में इजाफा होता है तो ग्राहकों को फिर उसी कीमत पर ये कार मिलेगी। इसकी शुरूआती कीमत पहले 50,000 कस्टमर्स के लिए लागू रहेगी, जिन्होंने इसे 7 और 8 अक्टूबर 2021 तक बुक कराया था। महिंद्रा एक्सयूवी700 की वेरिएंट वाइज न्यू प्राइसिंग इस प्रकार से है:

पेट्रोल वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

एमएक्स

12.49 लाख रुपये

12.96 लाख रुपये

47,000 रुपये

एएक्स3

14.48 लाख रुपये

15.02 लाख रुपये

54,000 रुपये

एएक्स5

15.49 लाख रुपये

16.05 लाख रुपये

56,000 रुपये

एएक्स3 ऑटोमैटिक

15.99 लाख रुपये

16.57 लाख रुपये

58,000 रुपये

एएक्स5 7-सीटर

16.09 लाख रुपये

16.67 लाख रुपये

58,000 रुपये

एएक्स5 ऑटोमैटिक

17.08 लाख रुपये

17.71 लाख रुपये

63,000 रुपये

एएक्स7

17.99 लाख रुपये

18.63 लाख रुपये

64,000 रुपये

एएक्स7 ऑटोमैटिक

19.58 लाख रुपये

20.29 लाख रुपये

71,000 रुपये

एएक्स7 ऑटोमैटिक एल

21.29 लाख रुपये

22.04 लाख रुपये

75,000 रुपये

  •  इस कार के एएक्स7 ऑटोमैटिक लग्जरी वेरिएंट की प्राइस में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। 
  •  अभी इसके बेस वेरिएंट की प्राइस 13 लाख रुपये से नीचे ही है। 
  •  वहीं एएक्स7 ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये से ऊपर जा रही है। 

 

डीजल वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

एमएक्स

12.99 लाख रुपये

13.47 लाख रुपये

48,000 रुपये

एएक्स3

14.99 लाख रुपये

15.54 लाख रुपये

55,000रुपये

एएक्स3 7-सीटर

15.68 लाख रुपये

16.26 लाख रुपये

58,000रुपये

एएक्स5

16.08 लाख रुपये

16.67 लाख रुपये

59,000 रुपये

एएक्स5 7-सीटर

16.68 लाख रुपये

17.29 लाख रुपये

61,000 रुपये

एएक्स3 ऑटोमैटिक

16.69 लाख रुपये

17.29 लाख रुपये

60,000 रुपये

एएक्स5 ऑटोमैटिक

17.69 लाख रुपये

18.32 लाख रुपये

63,000 रुपये

एएक्स5 ऑटोमैटिक 7-सीटर

18.29 लाख रुपये

18.94 लाख रुपये

65,000 रुपये

एएक्स7

18.59 लाख रुपये

19.25 लाख रुपये

66,000 रुपये

एएक्स7 ऑटोमैटिक

20.19 लाख रुपये

20.91 लाख रुपये

72,000 रुपये

एएक्स7 एल

20.28 लाख रुपये

21.01 लाख रुपये

73,000 रुपये

एएक्स7 ऑटोमैटिक ऑल व्हील ड्राइव

21.49 लाख रुपये

22.25 लाख रुपये

76,000 रुपये

एएक्स7 लग्जरी ऑटोमैटिक

21.88 लाख रुपये

22.66 लाख रुपये

78,000रुपये

एएक्स7 लग्जरी ऑटोमैटिक ऑल व्हील ड्राइव

22.99 लाख रुपये

23.80लाख रुपये

81,000रुपये

  •  एक्सयूवी700 एएक्स7 ऑटोमैटिक लग्जरी पैक ऑल व्हील ड्राइव जो कि इसका टॉप वेरिएंट है उसकी कीमत 81,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है।इसके बेस वेरिएंट एमएक्स की प्राइस 48,000 रुपये तक बढ़ाई गई है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (200 पीएस/380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस/ 450 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इस कार के टॉप मॉडल एएक्स7 डीजल ऑटोमैटिक में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 : क्या ज्यादा कीमत देकर इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?

महिंद्रा एक्सयूवी700 का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार,एमजी हेक्टर प्लस,किआ केरेंस और टाटा सफारी से है। 

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी : स्पेस कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience