महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन मॉडल से सितंबर में उठेगा पर्दा
इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से दी जाएगी।
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन मॉडल से सितंबर के दूसरे सप्ताह में पर्दा उठाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक्सयूवी300 का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है जो इससे बड़ा और नए नाम से लॉन्च किया जाएगा।
सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक कार पर टैक्स बेनेफिट नहीं मिलने के चलते महिंद्रा ने एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की साइज को 4.2 मीटर रखा है। यह एक्सयूवी300 से 200 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है। कहा जा रहा है कि बूट लिड और बंपर को नए सिरे डिजाइन करने के चलते इसकी लंबाई बढ़ाई गई है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का डिजाइन ऑटो एक्सपो 2022 में शोकेस किए गए मॉडल के काफी करीब हो सकता है। इससे पहले टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल के हिसाब से इसमें फ्रंट में नया बंपर और रियर साइड में मस्क्यूलर बूट लिड और दमदार बंपर दिया जा सकता है। चुंकि ये एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है, ऐसे में इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक विजुअल एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं और इसके लिए इसमें क्लोज्ड ग्रिल और नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
हमारा मानना है कि महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार को कई बैटरी पैक में पेश कर सकती है और इसकी रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है। इसके स्पेसिफिकेशन टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के बराबर हो सकते है। नेक्सन ईवी मैक्स की रेंज 437 किलोमीटर है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी इसकी प्राइस 15 लाख रुपये के आसपास रख सकती है।
भारत में यह महिंद्रा की पहली लंबी रेंज वाली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी। हाल ही में 15 अगस्त को महिन्द्रा ने पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठाया है जिनमें एक स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक मिड-साइज एसयूवी, एक फुल साइज एसयूवी (एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन) और दो कूपे स्टाइल मॉडल शामिल हैं।