महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ (एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट) का नया टीजर हुआ जारी, नए फीचर से उठा पर्दा
संशोधित: अप्रैल 22, 2024 07:37 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 331 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पहली सब-4 मीटर एसयूवी होगी जिसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा
-
एक्सयूवी 3एक्सओ में ज्यादा प्रीमियम 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया जाएगा।
-
इसमें महिंद्रा की एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
-
इसमें मौजूदा एक्सयूवी300 वाले टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
-
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से 29 अप्रैल को पर्दा उठेगा।
-
इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ का नया टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ और ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम की झलक दिखाई है। भारत में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के प्रोडक्शन मॉडल से 29 अप्रैल को पर्दा उठेगा।
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। इसके मौजूदा वर्जन महिन्द्रा एक्सयूवी300 में केवल सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। एक्सयूवी 3एक्सओ के कंपेरिजन वाली टाटा नेक्सन, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा में भी सिंगल-पेनल सनरूफ दिया गया है।
नए टीजर में एक्सयूवी 3एक्सओ से यह भी पता चला है कि इसमें ज्यादा प्रीमियम 7-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा। वहीं मौजूदा एक्सयूवी300 में 6-स्पीड साउंड सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस पी4 फोटो गैलरीः इसके बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
कुछ समय पहले जारी हुए एक्सयूवी 3एक्सओ के टीजर से यह भी कंफर्म हुआ है कि इसमें महिन्द्रा की एड्रोनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो सबसे पहले महिंद्रा एक्सयूवी700 में दी गई थी। इससे ड्राइवर कार के केबिन में एंट्री करने से पहले ही केबिन को ठंडा कर पाएंगे और यह फीचर गर्मियों के दिनों में काफी काम का साबित हो सकता है।
अन्य संभावित फीचर
एक्सयूवी3एक्सओ में फुल डिजिटल 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जाएंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मौजूदा एक्सयूवी300 वाले इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टीजीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
110 पीएस |
130 पीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
250 एनएम |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
हालांकि मौजूदा एएमटी गियरबॉक्स को प्रोपर टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से रिप्लेस किया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत मौजूदा एक्सयूवी300 से ज्यादा रखी जा सकता है। वहीं मौजूदा महिन्द्रा एक्सयूवी300 की प्राइस 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा। एक्सयूवी 3एक्सओ की टक्कर अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से भी रहेगी।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस