क्या महिन्द्रा टीयूवी-300 को मिलेगा नया पावरफुल इंजन
महिन्द्रा जल्द ही अपनी लोकप्रिय छोटी एसयूवी टीयूवी-300 को पावरफुल इंजन से लैस करने वाली है। टीयूवी-300 को पिछले साल उतारा गया था। यह कंपनी की टॉप सेलिंग कारों में शुमार है। लेकिन पिछले महीने लॉन्च हुई महिन्द्रा की ही नूवोस्पोर्ट के सामने यह ताकत के मामले में फीकी पड़ती नज़र आती है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो महिन्द्रा नूवोस्पोर्ट में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर वाला एम-हॉक-100 डीज़ल इंजन दिया गया है। जो 101 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं दूसरी ओर, टीयूवी-300 में इसी तरह का एम-हॉक-80 इंजन लगा है। इंजन में इसी अंतर की वजह से कार की पावर में भी अंतर नजर आया है। टीयूवी-300 की पावर 85 पीएस की और टॉर्क 230 एनएम का है। बात करें माइलेज की तो यहां पर टीयूवी-300 बाजी मार लेती है। टीयूवी-300 का माइलेज 18.49 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि नूवोस्पोर्ट का माइलेज 17.45 किमी प्रति लीटर है।
टीयूवी-300 की फिलहाल शुरूआती कीमत 7.37 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। संभावना है कि नया इंजन आने के बाद इसकी कीमत में कुछ हजार रूपए का इजाफा होगा। उम्मीद है यह नया इंजन टीयूवी-300 के सभी वेरिएंट में मिलेगा।
ऐसी भी संभावनाएं बनती हैं कि कंपनी मौजूदा इंजन वाली टीयूवी-300 की बिक्री भी जारी रख सकती है। हालांकि अगर कीमत में थोड़ा ही इजाफा होता है तो फिर ग्राहक ज्यादा पावर वाले इंजन को ही प्राथमिकता देंगे।
यह भी पढ़ें : विदेशी सड़कों पर भी दौड़ेगी केयूवी-100, महिन्द्रा ने निर्यात की पहली खेप