विदेशी सड़कों पर भी दौड़ेगी केयूवी-100, महिन्द्रा ने निर्यात की पहली खेप
प्रकाशित: अप्रैल 28, 2016 04:56 pm । arun । महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी
- 19 Views
- Write a कमेंट
देश में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की शुरूआत करने वाली महिन्द्रा केयूवी-100 अब विदेशी सड़कों पर भी दौड़ती नज़र आएगी। महिन्द्रा ने इसका निर्यात शुरू कर दिया है। 400 केयूवी-100 की पहली खेप नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को भेजी गई है।
एक्सपोर्ट की गई कारों में आधी से ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के लिए हैं। यहां महिन्द्रा की नई स्कॉर्पियो और एक्सयूवी-500 पहले से निर्यात होती रही हैं। दक्षिण अफ्रीका में केयूवी-100 के पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन वाले के-4 प्लस, के-6 प्लस और के-8 वेरिएंट को भेजा गया है ।
केयूवी-100 को भारत में शुरूआत से ही अच्छा रेस्पोंस मिला है। यही वजह है कि लॉन्चिंग के एक महीने में ही इसने 21,000 बुकिंग का आंकड़ा हासिल कर लिया और अपने सेगमेंट की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में भी शुमार रही। मार्च महीने की बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो यह बोलेरो के बाद महिन्द्रा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मार्च 2016 तक केयूवी-100 की 14,210 कारें बिकी हैं।
महिन्द्रा ने इसे 4.42 लाख रूपए की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इसमें काफी सारे फीचर्स दिए हैं, इनमें म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर शामिल है। कार में सबसे अधिक ध्यान खींचने वाला फीचर इसका ऑप्शनल 6-सीटर ले-आउट है। फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में केयूवी-100 अपनी कीमत को सही ठहराती है।
यह भी पढ़ें : महिन्द्रा ने लॉन्च की लिमिटेड एडिशन स्कॉर्पियो एडवेंचर, कीमत 13.07 लाख रूपए