• English
  • Login / Register

महिन्द्रा टीयूवी-300 के ऑटोमैटिक वर्जन की मांग उम्मीद से ज्यादा

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2015 04:35 pm । manish

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी टीयूवी 300 वैसे तो सफल रही है लेकिन इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की मांग उम्मीद से कहीं ज्यादा रही है। महिन्द्रा ऑटोमेटिव डिविजन के प्रेसिडेंट और चीफ एक्सक्यूटिव प्रवीण शाह ने एक अंग्रेजी बिजनेस अखबार से बातचीत में यह जानकारी दी। टीयूवी-300 के सात वेरिएंट्स हैं। इनमें से दो वेरिएंट्स में ऑटो गियरशिफ्ट का विकल्प मिलता है। इनमें एक है टी-6प्लस और टॉप वेरिएंट टी-8प्लस। शाह के मुताबिक ‘इस वित्तीय वर्ष के अंत तक दो नए मॉडल भी महिंद्रा की ओर से लॉन्च किये जाएंगे।’

सितंबर में लॉन्च हुई टीयूवी 300 के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए माना जा सकता है कि कंपनी आगे और वेरिएंट्स में भी ऑटो गियरशिफ्ट का ऑप्शन दे सकती है। पिछले महीने टीयूवी-300 को करीब 15,500 बुकिंग मिलीं। इनमें से 40 से 45 फीसदी बुकिंग ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए आई हैं।

शाह के मुताबिक ‘कंपनी प्रॉडक्शन बढ़ा रही है, ताकि वेटिंग पीरियड घटे और लोगों तक उनकी मनपंसद कार जल्दी पहुंचाई जा सके। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र में महिन्द्रा की गाडि़यों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन टीयूवी-300 के लॉन्च ने इस स्थिति को काफी हद तक संभाल लिया है। महिंद्रा की योजना इस मॉडल को नेपाल में भी लॉन्च करने की है।’ आगे शाह ने कहा कि ‘हमें वित्तीय वर्ष-2016 में महिन्द्रा जोरदार वापसी करेगा।’ हाल ही में महिंद्रा की नई कार एस-101 (कोडनेम) की झलक मुंबई में देखने को मिली थी। संभावना है कि इसे भी इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाए। हालांकि इस कार को लेकर शाह ने कुछ नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें

मुंबई की सड़कों पर दिखी महिन्द्रा एस-101 की झलक

महिंद्रा बोलेरो यूटीलिटी कैटेगिरी में ग्राहकों की पहली पसंद, क्रेटा दूसरे नंबर पर

 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience