• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट 1.31 करोड़ रुपये में बिकी, इस शख्स को मिली डिलीवरी

संशोधित: अक्टूबर 09, 2024 12:28 pm | सोनू | महिंद्रा थार रॉक्स

  • 522 Views
  • Write a कमेंट

मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश मिंडा ने 2024 में थार 3 डोर मॉडल की पहली यूनिट के लिए भी सबसे ज्यादा 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी

Mahindra Thar Roxx

  • नीलामी से मिली राशि नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन नांदी फाउंडेशन को दान की जाएगी, जो महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करती है।

  • आकाश मिंडा ने थार रॉक्स का नेबुला ब्लू कलर चुना है।

  • इस थार रॉक्स में VIN 0001 बैजिंग और आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर का बैज दिया गया है।

  • टॉप मॉडल एएक्स7 एल डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की निलामी की गई।

  • इसमें 175 पीएस 2.2-लीटर इंजन, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

  • थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के बीच है।

महिंद्रा थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट की नीलामी 15 सितंबर से 16 सितंबर के बीच हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा 1.31 करोड़ रुपये की बोली लगी। अब महिंद्रा ने सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति के नाम की घोषणा कर दी है। मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश मिंडा ने थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई और महिंद्रा ने उन्हें थार रॉक्स की पहली यूनिट की डिलीवरी दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2020 में आकश मिंडा ने ही 3-डोर महिंद्रा थार की पहली कस्टमर यूनिट के लिए सबसे ज्यादा 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

नांदी फाउंडेशन को दान की गई राशि

थार रॉक्स की नीलामी से मिली राशि को नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन नांदी फाउंडेशन को दान किया गया है, जो महिलाओं की शिक्षा और आजिविका को सशक्त बनाने के लिए काम करती है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स को महज एक घंटे में मिली 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग

थार रॉक्स VIN 0001 में खास क्या है?

5 Door Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा ने थार रॉक्स टॉप मॉडल एएक्स7 एल डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की नीलामी की। थार रॉक्स की इस यूनिट में VIN 0001 बैजिंग और आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर का बैज दिया गया है। आकाश मिंडा ने थार रॉक्स का नेबुला ब्लू कलर चुना है।

Mahindra Thar Roxx Serial Number 1 Sold For A Winning Bid Of Rs 1.31 Crore

कार की डिलीवरी लेते वक्त आकाश मिंडा ने कहा कि ‘2020 में पहली थार लेने के बाद अब 2024 में पहली थार रॉक्स का मालिक बनना मेरा इस आईकॉनिक एसयूवी कार के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है। साथ ही मुझे इस बात की खुशी भी है कि मेरे द्वारा दी जा रही राशि को लोगों की सहायता के काम में लिया जाएगा और यह राशि नॉन-प्रॉफिट आर्गनाइजेशन को दान की जाएगी। महिंद्रा की इस पहल का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।’

फीचर और सेफ्टी

5 Door Mahindra Thar Roxx Interior

इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

थार रॉक्स VIN 0001 में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स

इंजन

2.2-लीटर डीजल

पावर

175 पीएस

टॉर्क

370 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एटी

ड्राइव टाइप

4-व्हील-ड्राइव

थार रॉक्स में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है, जिनकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी इस प्रकार है:

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (एमटी)/ 177 पीएस (एटी)

152 पीएस (एमटी)/ 175 पीएस तक (एटी)

टॉर्क

330 एनएम (एमटी)/ 380 एनएम (एटी)

330 एनएम (एमटी)/ 370 एनएम तक (एटी)

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

ड्राइव टाइप

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/ 4-व्हील-ड्राइव

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति सुज़ुकी जिम्नी से है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience