• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स को महज एक घंटे में मिली 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024 04:21 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

थार रॉक्स की ऑफिशियल बुकिंग 3 अक्टूबर को शुरू थी, जबकि कुछ डीलरशिप इसकी काफी समय पहले से बुकिंग ले रहे हैं

Mahindra Thar Roxx bookings milestone

  • महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

  • थार 5 डोर की महज एक घंटे में 1,76,218 यूनिट बुक हो गई।

  • इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

  • फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन केवल डीजल इंजन के साथ दिया गया है।

हाल ही में महिंद्रा थार रॉक्स 5 डोर की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हुई है, अब कंपनी ने जानकारी दी है कि महज एक घंटे के भीतर इसकी 1,76,218 यूनिट बुक हो गई। बड़ी थार में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:

महिंद्रा थार रॉक्स फीचर लिस्ट

Mahindra Thar Roxx interior

थार रॉक्स की फीचर लिस्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, की-लेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स शामिल है।

5 Door Mahindra Thar Roxx  gets 6 airbags as standard

पैसेंजर सुरक्षा के लिए थार 5 डोर मॉडल में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स डार्क ब्राउन केबिन थीम के साथ हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

महिंद्रा थार रॉक्स इंजन और गियरबॉक्स

5 Door Mahindra Thar Roxx  gets two engine options

थार रॉक्स 5 डोर के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी इस प्रकार है:

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (एमटी)/177 पीएस (एटी)

152 पीएस (एमटी)/175 पीएस तक (एटी)

टॉर्क

330 एनएम (एमटी)/380 एनएम (एटी)

330 एनएम (एमटी)/ 370 एनएम तक (एटी)

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/ 4-व्हील-ड्राइव

महिंद्रा थार रॉक्स प्राइस और कंपेरिजन

5 Door Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर से है। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़ी कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience