महिंद्रा थार रॉक्स को मिला नया अपडेट, तीन नए कंफर्ट फीचर हुए शामिल
नया अपडेट मिलने से थार रॉक्स एक ज्यादा प्रैक्टिकल कार बन गई है
-
नए अपडेट में कीलेस एंट्री, स्लाइडिंग पैसेंजर साइड फ्रंट आर्मरेस्ट और एरोडायनामिक वाइपर शामिल हैं।
-
एक्सटीरियर हाइलाइट में ऑल-एलईडी लाइट, 19-इंच अलॉय व्हील्स और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील शामिल हैं।
-
इसमें फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट के साथ मोका ब्राउन और आइवरी व्हाइट इंटीरियर थीम की चॉइस मिलती है।
-
थार रॉक्स कार में दो 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं।
-
इस एसयूवी कार में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
-
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 23.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
महिंद्रा थार रॉक्स भारत की पॉपुलर एसयूवी कार है। इस गाड़ी में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, 5-सीट लेआउट और पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलते हैं, जो इस एसयूवी कार को शहर में चलाने के हिसाब से अच्छी कार बनाते हैं। अब इसमें तीन नए फीचर शामिल किए गए हैं जो इसके कंफर्ट लेवल को बढ़ाते हैं। थार रॉक्स को क्या कुछ नए अपडेट मिले हैं जानेंगे इसके बारे में आगे:
क्या है नए अपडेट?
महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी में पहले कीलेस एंट्री फीचर नहीं मिलता था, जिससे ड्राइवर को एसयूवी कार को अनलॉक करने के लिए चाबी की जरूरत पड़ती थी। हालांकि अब थार रॉक्स में यह फीचर शामिल कर इसके कंफर्ट लेवल को बढ़ा दिया गया है।
अतिरिक्त कंफर्ट के लिए इसमें ड्राइवर साइड आर्मरेस्ट की तरह पैसेंजर साइड फ्रंट आर्मरेस्ट भी स्लाइडिंग फंक्शन के साथ दिया गया है।
थार रॉक्स एसयूवी अब एरोडायनामिक वाइपर के साथ आती है, जो केबिन के शोर को कम करने में मदद करेगा।
यह सभी नए अपडेट मिलने से थार रॉक्स कार रोजाना चलाने के हिसाब से एक बेहतर चॉइस बन गई है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन में क्या कुछ मिलता है खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
अन्य फीचर व सेफ्टी
महिंद्रा थार रॉक्स एक फीचर लोडेड एसयूवी कार है जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, कूल्ड ग्लवबॉक्स और ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और वाइपर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
इंजन ऑप्शन
महिंद्रा थार रॉक्स में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
177 पीएस |
175 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम तक |
370 एनएम तक |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी^ |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन* |
आरडब्ल्यूडी* |
आरडब्ल्यूडी/4डब्ल्यूडी* |
* आरडब्ल्यूडी = रियर-व्हील-ड्राइव, 4डब्ल्यूडी = फोर-व्हील-ड्राइव
^एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 23.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा 5-डोर जैसी 5-डोर एसयूवी कार से है।
यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस