Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा थार की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, 92,000 रुपये तक हुई महंगी

प्रकाशित: जुलाई 08, 2021 07:32 pm । सोनूमहिंद्रा थार

  • महिंद्रा थार की प्राइस में 92,000 रुपये तक इजाफा हुआ है।
  • एलएक्स डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत सबसे कम 42,000 रुपये बढ़ी है।
  • थार में 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।
  • इसकी कीमत 12.78 लाख से 15.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की प्राइस में एक बार फिर हुआ है। इस बार कंपनी ने इसकी कीमत 92,000 रुपये तक बढ़ाई है। अक्टूबर 2020 में लॉन्च होने के बाद से अब तक तीसरी बार इसकी रेट बढ़ाई गई है।

यहां देखिए महिंद्रा थार की नई प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई प्राइस

अंतर

पेट्रोल

एएक्स(ओ) हार्ड टॉप

12.11 लाख रुपये

12.78 लाख रुपये

+67,000

एलएक्स हार्ड टॉप

12.80 लाख रुपये

13.38 लाख रुपये

+58,000

एलएक्स एटी कनवर्टिबल

13.86 लाख रुपये

14.78 लाख रुपये

+92,000

एलएक्स एटी हार्ड टॉप

13.96 लाख रुपये

14.88 लाख रुपये

+92,000

डीजल

एएक्स(ओ) कनवर्टिबल

12.31 लाख रुपये

12.98 लाख रुपये

+67,000

एएक्स(ओ) हार्ड टॉप

12.41 लाख रुपये

13.08 लाख रुपये

+67,000

एलएक्स एमटी कनवर्टिबल

13.16 लाख रुपये

13.58 लाख रुपये

+42,000

एलएक्स एमटी हार्ड टॉप

13.26 लाख रुपये

13.68 लाख रुपये

+42,000

एलएक्स एटी कनवर्टिबल

14.06 लाख रुपये

14.98 लाख रुपये

+92,000

एलएक्स एटी हार्ड टॉप

14.16 लाख रुपये

15.08 लाख रुपये

+92,000

थार की कीमत में 92,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। कंपनी ने कुछ समय के लिए इसके बेस मॉडल एएक्स की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने इस वेरिएंट की नई प्राइस लिस्ट जारी की है, ऐसे में कहा जा सकता है कि इस वेरिएंट को बंद नहीं किया गया है। इसके डीजल एलएक्स मैनुअल की कीमत में सबसे कम 42,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें : ओपिनियन: क्या महिंद्रा थार से ज्यादा अच्छी है मारुति जिम्नी की रोड प्रजेंस?

महिंद्रा थार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस मिलती है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 150पीएस/320एनएम है। डीजल मॉडल में 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

सेगमेंट में महिंद्रा थार का कंपेरिजन 2021 फोर्स गुरखा और अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी 2022 से होगा।

यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2819 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा थार

महिंद्रा थार

पेट्रोल15.2 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत