• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार ऑटोमेटिक की बु​किंग पहुंची मैनुअल वेरिएंट के बराबर

प्रकाशित: मई 31, 2021 01:43 pm । स्तुतिमहिंद्रा थार

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट
  • अक्टूबर 2020 लॉन्चिंग से लेकर अब तक थार की 55,000 से ज्यादा यूनिट्स को बुक किया जा चुका है। 

  • इस एसयूवी कार के केवल टॉप वेरिएंट में ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। 

  • महिंद्रा थार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130 पीएस) दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं।

महिंद्रा थार एसयूवी की 2020 लॉन्चिंग से लेकर अब तक 55,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है। इसमें से 47 परसेंट बुकिंग इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की हुई है। इससे पता चलता है कि मार्केट में इस कार के टॉप एलएक्स वेरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड है क्योंकि इसमें ही केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। 

Mahindra Thar 2020

बता दें कि पिछली जनरेशन की थार के साथ ऑटोमेटिक वेरिएंट नहीं मिलता था।  

यह एसयूवी कार दो इंजन ऑप्शंस 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130 पीएस) के साथ आती है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस (टॉर्क कन्वर्टर) मिलते हैं। 

महिंद्रा थार एसयूवी में 18-इंच के अलॉय व्हील्स, क्रूज़ कंट्रोल, हार्डटॉप और कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप ऑप्शंस, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियल टाइम ऑफ-रोड स्टेटिस्टिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

इसके अलावा इस ऑफ-रोडर कार में मेकेनिकल लॉकिंग रियर डिफ्रेंशियल, ब्रेक लॉकिंग फ्रंट डिफ्रेंशियल और स्टैंडर्ड रोल केज जैसे फीचर्स भी मिलते  हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) रोल ओवर मिटिगेशन के साथ और आईएसओफिक्स सीट एंकरेज दिए गए हैं। 

भारत में महिंद्रा थार की प्राइस 12.12 लाख रुपए से 14.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। वहीं, इसका मुकाबला सुजुकी जिमनी और फोर्स गुरखा से होगा। हालांकि, यह कारें फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुई हैं। वहीं, कंपनी ने 5-डोर थार की लॉन्चिंग का खुलासा हाल ही में किया है। भारत में इसे 2023 तक उतारा जा सकता है।  

यह भी पढ़ें : टाटा ने बदला नेक्सन के अलॉय व्हील्स का डिजाइन, डीलरशिप्स पर पहुंचने लगा अपडेटेड मॉडल

was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा थार

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience